Advertisement

मंगलनाथ से अंगारेश्वर मंदिर तक बनेगा फोरलेन

सिद्धवट से कालभैरव मंदिर तक की रोड भी होगी फोरलेन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सिंहस्थ 2028 से पहले बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी

522 करोड़ रुपए से सडक़ों को बनाने की तैयारी, पीडब्ल्यूडी ने जारी किए वर्क ऑर्डर

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। देश भर से अंगारेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए यह अच्छी खबर है कि मंगलनाथ मंदिर से अंगारेश्वर तक फोरलेन रोड बन जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 करोड़ की लागत से इसे बनाने का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है। इसके सहित सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर बेहतर रोड कनेक्टिविटी पर मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने फोकस कर लिया है। 522 करोड़ लागत से सडक़ें बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

उज्जैन को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का स्थान माना गया है और अंगारेश्वर मंदिर 84 महादेव मंदिरों में से एक है, जहां मंगल ग्रह की शांति के लिए भात पूजन का महत्व है। मंगलनाथ से अंगारेश्वर तक करीब एक किलोमीटर लंबे इस रोड को अब पीडब्ल्यूडी द्वारा विभागीय मद से फोरलेन किया जा रहा है। इसका ठेका दिया जा चुका है और 13 फरवरी को ही वर्क ऑर्डर भी जारी किया जा चुका है।

Advertisement

बारिश का मौसम खत्म होते ही इसका काम शुरू होगा। इसे 2027 तक बनाने का टारगेट तय किया गया है। कालभैरव मंदिर से भैरवगढ़ जेल होते सिद्धवट और अंगारेश्वर मंदिर पहुंच मार्ग को भी फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए भी 24 फरवरी को वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। अगस्त 2026 तक इसे पूरा करने का टारगेट तय किया गया है। इसके अलावा वाकणकर ब्रिज से दाऊदखेड़ी रोड, रणजीत हनुमान मंदिर से बायपास तक व्हाया गोनसा को भी फोरलेन किया जा रहा है।

सांदीपनि आश्रम तक सिक्स लेन

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए रोड भी बनाए जा रहे हैं। मकोडिया आम से सांदीपनि आश्रम तक चौड़ा रोड होगा। इसे सिक्स लेन बनाया जाएगा। अभी यह फोरलेन है। इसी माह 4 सितंबर को इसका भी वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। 19 करोड़ रुपए इस पर खर्च किए जाएंगे। यह सिंहस्थ के दौरान उपयोगी होगा। इंदौर रोड पर तपोभूमि से हामूखेड़ी मंदिर तक भी टू लेन रोड का निर्माण 35 करोड़ रुपए से किया जाएगा।

कहां कितनी लागत से काम

87.40 करोड़: लालपुल से चिंतामन गणेश होते एनएचएआई  मार्ग तक 6.20 किमी फोरलेन

78.36 करोड़: कालभैरव मंदिर से जेल तिराहा और सिद्धवट, भैरवगढ़ चौराहा और अंगारेश्वर पहुंच मार्ग तक 5.7 किमी रोड

78.36 करोड़: करोहन से नईखेड़ी तक 34.65 किमी लंबा टू लेन

64.99 करोड़: वाकणकर ब्रिज से दाऊदखेड़ी तक 5.4 किमी का फोरलेन

61.10 करोड़: इंदौर रोड से चिंतामन गणेश मार्ग (एमआर 24) 2.74 किमी फोरलेन

16.89 करोड़: महामृत्युंजय द्वार से नानाखेड़ा चौराहा तक 1.2 किमी सिक्सलेन

19.58 करोड़: मकोडिया आम से सांदीपनि आश्रम तक 1.7 किमी

35.65 करोड़: तपोभूमि से हामूखेड़ी तक 4.5 किमी का टू लेन

25.79 करोड़: केडी गेट से वीर दुर्गादास छतरी और गोनसा चौराहा तक 1.4 किमी

14.77 करोड़: रणजीत हनुमान मंदिर से बायपास तक व्हाया गोनसा 2.1 किमी लंबा फोरलेन

14.93 करोड़:  मंगलनाथ से अंगारेश्वर तक 1 किमी

10.23 करोड़: चिंतामन गणेश स्टेशन पहुंच मार्ग 1.50 किमी

9.49 करोड़: पंवासा फ्लैग स्टेशन से मक्सी रोड और बदनावर हाइवे पहुंच मार्ग तक 2.50 किमी

5.38 करोड़: नईखेड़ी स्टेशन एप्रोच रोड 1.30 किमी। यह इंदौर उज्जैन ग्रीनफील्ड रोड से जुड़ेगा।

सिंहस्थ के दृष्टिगत विभागीय और सिंहस्थ मद से सडक़ों के चौड़ीकरण के लिए सडक़ों को बनाने के काम तेजी से किए जा रहे हैं। इससे बेहतर कनेक्टिविटी होगी।-योगेंद्र बागोले, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी

Related Articles