बड़े पुल से कूदा युवक अस्पताल से भागा

उज्जैन। शुक्रवार शाम शिप्रा नदी के बड़े पुल से एक युवक नदी में कूद गया। हालांकि कुछ देर बाद ही वह तैरता हुआ किनारे पर आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल भेजा वहां से भी वो भाग निकला।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक स्कूटी क्रमांक एमपी 13 ई एक्स 8789 से बड़े पुल पर पहुंचा। स्कूटी खड़ी करने के बाद चप्पल उतारी और नदी में छलांग लगा दी।
इस बीच नदी में कूदा युवक तैरता हुआ किनारे पर पहुंच गया। पैर में चोट लगने के कारण घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और चरक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल रिकार्ड में उसका नाम अजय पिता रमेश निवासी रातडिय़ा दर्ज है।
12th की छात्रा को सांप ने डसा, मौत
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हरनियाखेड़ी की छात्रा को बीती रात सोते वक्त सांप ने डस लिया। अस्पताल लाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।नरवर थाना क्षेत्र में बाढक़ुम्मैद के पास स्थित हरनियाखेड़ी में यह घटना हुई है। यहां की कक्षा 12वीं की छात्रा करीना पिता भारत सिंह परमार को शुक्रवार रात सोते वक्त सांप ने डस लिया।
दर्द के बाद करीना की नींद खुली तो परिवारजनों ने वहां से सांप को जाते हुए देखा। परिजन करीना को बाइक से लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म होने के कारण वे करीब एक घंटा देरी से अस्पताल पहुंच पाए। इसी बीच करीना की मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद करीना का शव परिजनों को सौंप दिया गया।