निर्माणाधीन विक्रम नगर-देवास रोड पर लगेगी सेंट्रल लाइट, सर्विस लेन भी बनेगी

सिंहस्थ 2028 के लिए बन रही निर्माणाधीन सडक़ों का निरीक्षण करने निकले संभाग आयुक्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विक्रम नगर रेलवे स्टेशन को देवास रोड से जोडऩे वाले कोठी रोड मार्ग पर सर्विस लेन और सेंट्रल लाइटिंग लगाई जाएगी। सडक़ का निर्माण अभी जारी है। शनिवार को यहां अचानक दौरे पर पहुंचे संभागायुक्त आशीष सिंह ने कहा कि रोड के सभी जंक्शनों की नंबरिंग कर एक विशेषज्ञ अधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि ट्रैफिक के लिए एक व्यवस्थित कार्ययोजना बनाई जा सके। साथ ही उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्वालिटी मैकेनिज्म तैयार करने का कहा जिसके तहत क्यूब टेस्टिंग और अन्य जांचें समय पर की जा सके। उन्होंने यहां सेंट्रल लाइट और विश्वविद्यालय के छात्रों की सुविधा के लिए सर्विस लेन बनाने के निर्देश भी दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
नियमित जांच और क्वालिटी चैकिंग का जिम्मा जिला पंचायत सीईओ को सौंपा
श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों के साथ-साथ लैंडस्केपिंग पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि शहर की सुंदरता बढ़े। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि सिंहस्थ के कार्यों की गुणवत्ता में एक प्रतिशत की भी कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कूमट को सभी कार्यों की नियमित रूप से गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
वाटर लाइन मोबिलिटी प्लान भी तैयार करें
कलेक्टर ने बैठक मेें सिंहस्थ काम
में तेजी लाने के निर्देश दिए
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में बैठक लेकर सिंहस्थ की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया।
इन मुद्दों पर निर्देश
रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
नगर निगम को सडक़ चौड़ीकरण के काम प्राथमिकता से करने के लिए कहा गया।
पुल निर्माण से जुड़ी सभी जरूरी मंजूरियां लेकर काम में तेजी लाई जाए।
लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग और वन विभाग को आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया ताकि कार्यों की गति बढ़ाई जा सके।