सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

12 घायल चरक अस्पताल में भर्ती, रतलाम के बाजना से आ रहे थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मजदूरों से भरी पिकअप पहिया निकलने के कारण पलट गई जिससे उसमें सवार करीब 32 लोग घायल हो गए। इनमें से १२ घायलों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रतलाम के बाजना के रहने वाले 32 मजदूर पिकअप में सवार होकर माकड़ौन के समीप कपेली में सोयाबीन काटने आ रहे थे। शनिवार रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे माकड़ौन से पहले ग्राम टुकराल में अचानक पिकअप का पहिया निकल गया जिससे गाड़ी पलटी खा गई। इससे उसमें सवार सभी मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पानबिहार और घट्टिया से पहुंची दो एम्बुलेंस की मदद से १२ घायलों को रात 1.30 से 2 बजे के बीच चरक अस्पताल पहुुंचाया गया। शेष अन्य अस्पतालों में चले गए। फिलहाल उनका इलाज जारी है। घायलों ेने बताया कि हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके से भाग निकला।
यह हैं घायल: चरक अस्पताल में भर्ती घायलों में रेखा पति जीवन (20), संतोषी पति कचरू (21), कालीबाई पति सुनील (28), जीवनी पति पूनमचंद (21), गौतम पिता नगजी (30), कन्हैयालाल पिता मांगू (32), बद्दु पिता गौतम (32), कमला पति गौतम (25), परतु पति कन्हैयालाल (32), नीलेश पिता जीवन (21), मोती पिता मानजी (60) और दिलीप पिताप्रभु (25) शामिल हैं।