सेकंड एसी कोच से रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी का बैग ले भागे चोर

अपर बर्थ से बदमाशों को पकडऩे कूदी बेटी के पैर में लगी चोट
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सोमवार तडक़े नर्मदा एक्सप्रेस में बिलासपुर से उज्जैन आ रहे रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी का बैग झपटकर दो चोर भाग निकले। अपर बर्थ पर सो रही बेटी उन्हें पकडऩे के लिए नीचे कूदी तो पैर में चोट लग गई। आश्चर्य की बात यह है कि चोरों ने एसी कोच के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। परिवार ने उज्जैन पहुंचकर जीआरपी को शिकायत की। जीरो पर कायमी कर अब केस डायरी भोपाल भेजी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा पिता सुरेंद्रनाथ बिश्वास निवासी रायगढ़ (छत्तीसगढ़) अपनी पत्नी उषा और बेटी मधुमिता के साथ बिलासपुर से उज्जैन आ रहे थे। उन्होंने बताया कि नर्मदा एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में बर्थ नंबर 23 पर पत्नी लेटी थी और 20 और 22 पर मैं और बेटी सो रहे थे।
सुबह 4 बजे भोपाल से ट्रेन चली ही थी तभी दो युवक कोच में आए और पत्नी के पास रखे बैग पर झपट्टा मारा और ट्रेन से बाहर कूद गए। पत्नी उषा ने शोर मचाया तो बेटी मधुमिता ऊपर की बर्थ से नीचे कूदी जिससे उसके पैर में मोच आ गई। बैग में 7 हजार रुपए कैश और 15 हजार रुपए कीमत का मोबाइल था। रिटायर्ड प्रो. बिश्वास ने बताया कि वह बेटी की भातपूजा करवाने के लिए उज्जैन आए हैं लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई। इसके बाद उन्होंने पत्नी व बेटी को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बैठाया और जीआरपी थाने में शिकायत की।