Advertisement

गरबा नाइट जाने का बना रही हैं प्लान, तो इन टिप्स से बनाएं अपना लुक सबसे अट्रैक्टिव

नवरात्र का त्योहार आते ही पूरे देश में उत्साह और रंगीनियों की बहार छा जाती है। वैसे तो देश के अलग-अलग हिस्सों में नवरात्र अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन गुजरात का गरबा अब पूरे देश में मशहूर हो चुका है। हर साल नवरात्र के दौरान कई जगहों पर गरबा नाइट का आयोजन होता है। अब अगर गरबा नाइट का जिक्र हो तो हर कोई अपने लुक को लेकर सबसे अलग दिखना चाहता है। ट्रेडिशनल लुक्स से लेकर एक्सेसरीज और मेकअप तक, हर चीज आपके गरबा नाइट को खास बना सकती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार डांडिया और गरबा में सबसे अट्रैक्टिव कैसे दिखें, तो आइए जाने ये खास स्टाइलिंग टिप्स।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सही आउटफिट चुनें
गरबा नाइट की रौनक पारंपरिक कपड़ों में ही सबसे ज्यादा निखरती है। महिलाएं चमकदार घाघरा-चोली या चुनरी वर्क लहंगा पहन सकती हैं, जबकि पुरुष कुर्ता-पायजामा या केडीयू चुन सकते हैं। आउटफिट में मिरर वर्क, कढ़ाई और वाइब्रेंट कलर्स चुनने से आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा। ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा भारी न हों, ताकि आप आराम से डांस कर सकें।

कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें
नवरात्र के हर दिन का एक खास रंग होता है। अगर आप उस दिन के रंग को ध्यान में रखते हुए अपनी ड्रेस चुनते हैं, तो यह आपको भीड़ में सबसे अलग बना देगा। लाल, पीला, हरा, नीला, नारंगी और पिंक जैसे ब्राइट रंग न केवल पारंपरिक लुक को निखारते हैं बल्कि त्योहार की ऊर्जा और उमंग को भी दर्शाते हैं।

Advertisement

सही ज्वैलरी चुनें
गरबा नाइट के लिए भारी-भरकम गोल्ड ज्वैलरी की बजाय ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी या सिल्वर टोन वाले गहनें ज्यादा अच्छे लगते हैं। महिलाएं चांदी की झुमके, हैंडकफ बैंगल्स, माथापट्टी और नोज पिन ट्राई कर सकती हैं। वहीं पुरुष भी ऑक्सीडाइज्ड नेकपीस या ब्रेसलेट पहनकर लुक को पारंपरिक और स्टाइलिश बना सकते हैं।

फुटवियर हो आरामदायक
गरबा नाइट में घंटों डांस करना होता है, इसलिए फुटवियर पर ध्यान बेहद जरूरी है। हाई हील्स या अनकम्फर्टेबल सैंडल्स से बचें। इसके बजाय जूतियां या कोल्हापुरी चप्पलें चुनें, जो आपके पारंपरिक आउटफिट के साथ भी जचेंगी और डांस करने में आराम भी देंगी।

Advertisement

मेकअप और हेयरस्टाइल पर फोकस करें
त्योहार के मौके पर आपका मेकअप न तो ज्यादा ओवर हो और न ही बहुत हल्का। ब्राइट लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर और शिमरी आईशैडो लुक को फेस्टिव वाइब देंगे। वहीं हेयरस्टाइल के लिए ब्रेडेड हेयरस्टाइल या गजरे के साथ जुड़ा ट्राई किया जा सकता है। चाहें तो बालों में छोटे-छोटे एसेसरीज जैसे फ्लोरल पिन या कलरफुल क्लिप्स भी लगा सकती हैं।

Related Articles