OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में आज से रोजाना सुनवाई

पिछले छह सालों से कोर्ट के बीच उलझे 27% ओबीसी आरक्षण के मामले को सुलझाने के लिए मप्र सरकार गंभीर नजर आ रही है। आज सुप्रीम कोर्ट में 27% ओबीसी आरक्षण और ओबीसी वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों के 13% पदों को होल्ड किए जाने के मामलों पर सुनवाई होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिछले महीने 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान SC ने इसे टॉप ऑफ द बोर्ड में लिस्टेड किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 23 सितंबर से इस केस की रोजाना सुनवाई करने की बात कही थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में दो नंबर कोर्ट में डबल बेंच इन मामलों की सुनवाई करेगी।
आज सुप्रीम कोर्ट में मप्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में शामिल हुए ओबीसी वर्ग के केंडिडेट्स की ओर से लगाई गई याचिका पर सुनवाई होगी। ओबीसी के 13% पद होल्ड करने के मामले में कोर्ट में आज की सुनवाई अहम होगी। क्योंकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार ये कह रहे हैं कि ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।