रील के चक्कर में पिता ने खतरे में डाली मासूम बेटे की जान

चिमगनंज थाने के आरक्षक और महिला थाना प्रभारी ने किया पीछा कर रोका तो शख्स बोला- मस्ती कर रहे थे..
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। रील बनाकर लाइक्स व फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में लोग अपनों के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक पिता ने रील के चक्कर में अपने मासूम बेटे को कार के बाहर खड़ा कर दिया। वहीं से गुजर रहे चिमनगंज मंडी थाने के आरक्षक ने जब कार का पीछा कर उन्हें रोका तो मासूम का पिता बोला कि हम मस्ती कर रहे थे। माधवनगर पुलिस ने उस पर फाइन लगाने की बात कही है।
दरअसल, चिमनगंज मंडी थाने में पदस्थ आरक्षक सर्वेश मालवीया मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब १२ बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिस लाइन स्थित घर जा रहे थे। चामुंडा माता चौराहा पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कार के बाहर एक बच्चा लटक रहा और अंदर बैठा शख्स तेजी से कार दौड़ा रहा है। इस पर आरक्षक मालवीया ने कार का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। कार फ्रीगंज से होते हुए देवास रोड पर पहुंच गई।
सेट पर पॉइंट चलते ही महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने भी कार का पीछा किया और उसे आईजी बंगले के सामने रोक लिया। कार चला रहे शख्स ने अपना नाम दीपक पमनानी निवासी ऋषिनगर बताया। ऐसा करने का कारण पूछने पर पमनानी ने पुलिस से कहा कि वह मस्ती कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उसे उस वक्त तो छोड़ दिया। मामले में माधवनगर टीआई राकेश भारती ने बताया कि कार जब्त नहीं की है लेकिन पमनानी को थाने बुलाया है। उस पर फाइन लगाया जाएगा।