मैजिक ओवन बेकरी पर फंगस लगा सैंडविच बेचने का आरोप

खरीदार ने फेसबुक पर वायरल किया तो खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। फ्रीगंज स्थित मैजिक ओवन बेकरी में फंगस लगा सैंडविच बेचने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर फोटो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग टीम ने कार्रवाई करते हुए बेकरी से सैंपल लिए हैं।
फ्रीगंज में शिव मंदिर के पास स्थित मैजिक ओवन बेकरी से दीपिका नामक महिला ने पाश्ता सेंडविच खरीदा था। दीपिका ने फेसबुक पर सेंडविच की फोटो के साथ पोस्ट डाली की उन्होंने यह सेंडविच मैजिक ओवर बेकरी से खरीदी थी। वहां के ओनर या किसी कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया और उन्हें फंगस लगी सेंडविच दे दी। बिना देखे खा ली होती तो यह जानलेवा हो सकता था। फेसबुक पर यह पोस्ट वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही खाद्य सुरक्षा विभाग टीम मैजिक ओवन बेकरी पहुंच गई।
संज्ञान ले खाद्य विभाग ने मैजिक ओवन बेकरी पर कार्रवाई कर दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा एवं बीएस देवलिया की टीम ने बेकरी से पास्ता सैंडविच व आटा टोस्ट के सैंपल लिए। इसके अतिरिक्त बेकरी पर और अनियमितताएं पाई गई। जैसे फ्रीज में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं थी। बेकरी पर पेस्ट कंट्रोल प्रमाण पत्र नहीं था। कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवलिया ने बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।