नई उम्र के बच्चों पर नजर रखें, परिवार के साथ आने वालों को परेशान ना करें

गरबा आयोजन को लेकर वायरलैस पर एसपी बोले- पांडालों के आसपास सुरक्षा पुख्ता हो
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) ने त्योहार को देखते हुए शहर में मंगलवार रात फ्लैग मार्च किया।
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मां शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि को दो दिन बीत चुके हैं। मंदिरों से लेकर गरबा पांडालों तक मां की आराधना की जा रही है। मंदिरों में जहां दिनभर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, वहीं रात होते ही रोशनी से जगमगाते पांडालों में गरबा हो रहा है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे हैं। इसी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान ने मंगलवार को अपने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांडालों के आसपास पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहे। नई उम्र के बच्चों पर नजर रखें।
दरअसल, एसपी प्रदीप शर्मा सेट पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पांडालों के आसपास महिलाओं और युवतियों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात हो। यह भी देखें कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों। इस दौरान गरबा में आने वाले नई उम्र के बच्चों अर्थात् टीनएजर्स पर नजर रखें। कोई नशे करके ना पहुंचे, इसका भी ख्याल रखें। टेस्ट करने के लिए माउथ एनलाइजर का इस्तेमाल करें। परिवार के साथ आने वाले लोगों को परेशान ना करें।
शराब पीकर वाहन चलाए तो कार्रवाई करें
एसपी प्रदीप शर्मा ने शराब पीकर वाहन चलाने और अपराधों को अंजाम देने वालों लोगों पर कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पहले माउथ एनालाइजर से टेस्ट करें और फिर कार्रवाई करें। इसके अलावा नशे में अपराधों को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई करें क्योंकि नशा करने के बाद उन्हें अपराध करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता। इसके अलावा एसपी ने पेट्रोलिंग सहित अन्य निर्देश भी दिए।
पांडालों पर ‘शक्ति मोबाइल’ की नजर
मंगलवार शाम को टॉवर से गरबा पांडालों में पेट्रोलिंग के लिए महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने दोपहिया वाहनों से रवाना हुईं। माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि इन्हें ‘शक्ति मोबाइल’ नाम दिया गया है। कुल १२ वाहनों पर २४ ऑफिसर इसमें शामिल रहीं जो नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन शाम ७ बजे से गरबा समाप्त होने तक पांडालों में जाएंगी और चैक करेंगी कि वहां युवतियों को कोई परेशान तो नहीं कर रहा। इसमें ६-६ ऑफिसर्स की चार टीमें बनाई गई हैं। दो टीमें नानाखेड़ा व माधवनगर सब डिवीजन में घूमेंगी तो शेष टीमें कोतवाली और जीवाजीगंज क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगी।