Advertisement

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, काटा

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब डिपार्चर हॉल में बैठे एक यात्री की पैंट में अचानक चूहा घुस गया और उसे काट लिया. वहीं घटना के बाद एयरपोर्ट पर यात्री को कोई भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. जानकारी के अनुसार भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6739 से बेंगलुरु जा रहे थे. फ्लाइट का समय दोपहर 3 बजकर 5 मिनट था और वे करीब 1 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए थे. प्रतीक्षा के दौरान वे ग्राउंड फ्लोर स्थित डिपार्चर हॉल में लगे रिकलाइनर पर बैठे थे. तभी अचानक एक चूहा उनकी पैंट के भीतर घुस गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पैंट में चूहा घुसने के बाद उसने उनको काट लिया, जिससे हड़कंप मच गया. अरुण मोदी ने तुरंत चूहे को बाहर से पकड़ने की कोशिश की, तभी उसने उनके घुटने के पीछे काट लिया. घटना से घबराए यात्री ने तुरंत पैंट उतारी और चूहे को बाहर निकालकर पकड़ लिया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य यात्री भी हैरान हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शोर सुनकर एयरपोर्ट स्टाफ मौके पर पहुंचा और अरुण मोदी को मेडिकल रूम ले जाया गया. हालांकि वहां प्राथमिक इलाज की कोई सुविधा मौजूद नहीं थी. मजबूरन उन्हें बिना किसी इंजेक्शन के फ्लाइट में बैठना पड़ा. बेंगलुरु पहुंचने के बाद ही उन्होंने अस्पताल जाकर एंटी-रेबीज का इंजेक्शन लगवाया.

घटना से नाराज मोदी दंपती ने एयरपोर्ट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर इस तरह की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. एक तरफ एयरपोर्ट की साफ-सफाई और सुरक्षा पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को बुनियादी मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. चूहा कैसे डिपार्चर हॉल तक पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

Related Articles