समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान पर किया मानहानि का केस

आर्यन खान ड्रग केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज पर 2 करोड़ रुपए का मानहानि का केस दायर किया है। आरोप हैं कि आर्यन खान ने अपनी डायरेक्टोरियल सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए समीर वानखेड़े की इमेज खराब की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समीर वानखेड़े ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में ये मानहानि का केस किया है। यह केस शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और कुछ अन्य के खिलाफ दायर किया गया है।
इसमें उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इन लोगों पर रोक लगाई जाए, नुकसान की भरपाई की जाए और सच्चाई साफ की जाए। उनका कहना है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नाम की वेब सीरीज में एक झूठा और बदनाम करने वाला वीडियो दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।
बयान में आगे कहा गया है कि यह सीरीज ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाती है, जिससे जनता का इन एजेंसियों पर भरोसा कम हो जाता है।
किस सीन पर हुआ विवाद?
दरअसल, सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर बनी है। इसके पहले एपिसोड में दिखाया गया है बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी का हिस्सा बने हैं, जिसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है। इस किरदार को समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता दिखाया गया है। सीरीज जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी उस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से हुई थी।