Advertisement

पुलिस गश्त कर निकली और चोर हाथ साफ कर गया

दो सूने मकान से लाखों का माल ले उड़े चोर का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी नागझिरी पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के गंगा विहार और पद्मावती एम्पायर कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो सूने मकानों में लाखों की चोरी के मामले में २४ घंटे बाद भी पुलिस को बदमाश का सुराग नहीं मिला है। खास बात यह है कि चोरी से कुछ देर पहले ही पुलिस ने कॉलोनियों में गश्त की थी। घटना के १ मिनट ४७ सेकंड के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।

पहली वारदात देवास रोड स्थित गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले अल्ताफ शेख के मकान में हुई। घटना के वक्त वह परिवार के साथ नरवर गए हुए थे। इसी दौरान लोहे की रॉड से नकाबपोश चोर नकूचा तोड़कर अंदर घुसा और 5 लाख रुपए कैश, चांदी की पायल, मंगलसूत्र और सोने के मोती सहित करीब दो लाख रुपए के आभूषण चुरा ले गया। बताया जा रहा है कि अल्ताफ शेख ब्रोकर का काम करते हैं और मकान को बेचने के लिए किसी को देने के लिए घर में पांच लाख कैश रखा था जो चोरी हो गया। इसके बाद चोर ने पद्मावती कॉलोनी निवासी पवन सोलंकी के मकान में वारदात की। सोलंकी परिवार शनिवार को अपने साले के घर तिरूपति धाम गया हुआ था। चोर ने यहां से 8 हजार रुपए नकद, चांदी की पायजेब, कंदोरा, सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र सहित लगभग एक लाख रुपए का माल चुरा लिया।

Advertisement

चोर की तलाश जारी
सूचना मिलते ही नागझिरी पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें चेहरे को कवर किए और हाथ में लोहे की रॉड लिए एक चोर नजर आया। कुछ ही देर में एफएसएल टीम भी पहुंची और जांच की। पुलिस को कुछ दूरी पर नाले के पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एक बंद मोबाइल और टूटा हुआ ताला मिला है। फिलहाल चोर का सुराग नहीं मिल सका है, फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

इनका कहना : अभी सिर्फ सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसमें जो चोर नजर आ रहा है उसने खुद को कवर किया हुआ जिससे पहचान करने में मुश्किल आ रही है। तलाश जारी है।
द्वारिका प्रसाद, एएसआई, थाना नागझिरी

Advertisement

Related Articles