साडिय़ां टांगने के विवाद में दो भाइयों पर बोला हमला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छोटा सराफा बाजार में रविवार दोपहर दो पड़ोसी व्यापारियों में विवाद हो गया। पाइप से हुए हमले में साड़ी विक्रेता दो भाई बुरी तरह घायल हुए हैं। छोटा सराफा में रामजी की गली में हरीश व विवेक झाला पिता रमेशचंद्र झाला (54) निवासी दानीगेट चिरंजीव वस्त्रालय नाम से साड़ी की दुकान संचालित करते है। उन्होंने अपनी साडिय़ां दुकान के बाहर टांक रखी थी। दोपहर करीब 2 बजे पास के ही दुकानदार आदित्य वर्मा पिता कैलाश वर्मा (44) निवासी तिरुपतिधाम ने बाहर टंकी साडिय़ों पर आपत्ति लेते हुए उन्हें हटाने का कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन्होंने साड़ी हटाने से मना किया तो आदित्य अपनी दुकान से लोहे का पाइप ले आया और हमला कर दिया। हरीश को बचाने उसका भाई नितिन झाला आया तो आदित्य ने उसके साथ भी मारपीट की। नितिन को गंभीर चोंट आने पर उसे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। मामले में खाराकुआ थाना पुलिस ने घायलों की ओर से विवेक पिता रमेशचंद्र झाला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। दुकानदारों के बीच हुए विवाद का गली में लगे कैमरों का फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आदित्य पाइप लेकर दौड़ता और मारपीट करता दिखाई दे रहा है।
डॉक्टर पर पत्नी का प्रताडऩा का आरोप
उज्जैन। तराना में पदस्थ शासकीय चिकित्सक डॉ. वकील बोरसिया की पत्नी निधि ने ससुराल वालों पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 2023 मेें शादी हुई है। इसके बाद से ही परिवारजन मारपीट करते हैं। रविवार रात भी पीटा और घर में बंद कर दिया। पिता की मदद से 112 पर कॉल कर उसने खुद को बचाया। निधि चरक में भर्ती है।
साले ने जीजा को लाठी से पीटा, घायल
उज्जैन। नशे में युवक ने अपने जीजा को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। चरक में इलाज करा रहे अजय बनोदिया निवासी ऋषिनगर ने बताया कि साला रोहित साथ मेें ही रहता है। रविवार रात को शराब के नशे में उसने उन पर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें वे घायल हो गए
हवा भरते समय बस का टायर फटा, दुकानदार गंभीर घायल
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बस का टायर फटने की रविवार शाम को पंचर दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कोयला फाटक क्षेत्र में हुई है।
आगररोड कोयला फाटक पर नगर निगम के सामने पंचर की दुकान चलाने वाले कमलेश उम्र 35 साल के साथ यह घटना हुई है। रविवार शाम वह बस के पहिये में हवा भर रहा था, उसी दौरान प्रेशर से हवा अधिक भर गई और टायर फट गया। जिसमें कमलेश बुरी तरह घायल हो गया। उसे मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल चरक अस्पताल लेकर पहुंचा। नाजुक हालत देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया है।
मस्त्री को कार ने टक्कर मारी, घायल
उज्जैन। काम से घर लौट रहे मिस्त्री को रविवार शाम अज्ञात कार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। घायल का नाम राहुल पिता मोहनलाल नरवरिया निवासी नेरूखेड़ी देवास है। वो मिस्त्री का काम करने नागझिरी आता है। घर लौटते समय प्रेमनगर चौराहे पर उसे कार ने टक्कर मार दी। उसे सिर मेें चोट आई है।










