Advertisement

रेलवे चलाएगा गुजरात और बिहार के बीच चार जोड़ी स्पेशल पूजा ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छठ, दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी। यह सभी ट्रेन स्पेशल किराए के साथ संचालित होंगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

रोजाना चलने वाली स्पेशल ट्रेन

वलसाड-बरौनी-वलसाड अनारक्षित स्पेशल

Advertisement

09089: वलसाड से यह ट्रेन 14 से 27 अक्टूबर तक रोजाना दोपहर 12.50 बजे चलेगी। जो दाहोद शाम 07.30 बजे, रतलाम रात 09.30 बजे, उज्जैन रात 12.05 बजे, मक्सी 12.55 बजे पहुंचेगी।

09090: बरौनी से यह ट्रेन 16 से 29 अक्टूबर तक चलेगी और मक्सी रेलवे स्टेशन पर शाम 06.02 बजे, उज्जैन शाम 06.50 रतलाम रात 08.17 बजे और दाहोद रात 09.47 बजे पहुंचेगी।

Advertisement

उधना-समस्तीपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल

09091- उधना से यह ट्रेन 14 से 27 अक्टूबर तक रोजाना रात 10 बजे चलेगी। यह दाहोद रात 03.03 बजे, रतलाम सुबह 05.03 बजे, उज्जैन सुबह 07.38बजे और मक्सी सुबह 08.28 बजे आएगी।

09092: समस्तीपुर से यह ट्रेन 16 से 29 अक्टूबर तक चलेगी और मक्सी रेलवे स्टेशन पर शाम 07.33 बजे, उज्जैन रात 08.21बजे, रतलाम रात 09.48 बजे और दाहोद स्टेशन पर रात 11.18 बजे पहुंचेगी। रुकेगी।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

प्रतापनगर-कटिहार-प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल

09123: प्रतापनगर से यह ट्रेन 15 एवं 22 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे चलेगी। जो दाहोद शाम ०7.05 बजे, रतलाम 8.40 बजे और उज्जैन स्टेशन पर रात 11.10 बजे पहुंचेगी।

09124: कटिहार से यह 17 एवं 24 अक्टूबर को चलेगी और उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शाम 05.55 बजे, नागदा रात 08.10 बजे, रतलाम रात 08.50 बजे, और दाहोद रात 10.50 बजे पहुंचेगी।

प्रतापनगर -जयनगर -प्रतापनगर अनारक्षित स्पेशल

09151: प्रतापनगर से यह ट्रेन 19 एवं 26 अक्टूबर को शाम 4.35 बजे चलेगी। यह दाहोद शाम 05.05 बजे, रतलाम रात 08.40 बजे, नागदा रात 10.05 बजे उज्जैन 11.10 बजे आएगी।

09152: जयनगर से यह 21 एवं 28 अक्टूबर को चलेगी और उज्जैन रात 09.45 बजे, नागदा 11.13 बजे, रतलाम रात 12.05 बजे और दाहोद रात 01.35 बजे पहुंचेगी।

Related Articles