देवासगेट पर अशोक ट्रेवल्स का आफिस-गोडाउन जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग में कंप्यूटर फर्नीचर सहित लाखों के पार्सल जले
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। देवास गेट स्थित अशोक ट्रेवल्स के आफिस और गोडाउन में गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई। जिसमें पूरा दफ्तर और पास का ही गोडाउन जलकर खाक हो गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। रात करीब 3.30 बजे देवास गेट बस स्टैंड पर घूम रहे लोगों ने ट्रेवल्स कार्यालय में आग देख पुलिस, फायर ब्रिगेड और ट्रेवल्स मालिक राजेश शर्मा को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना मे दो दुकानों में स्थित अशोक ट्रेवल्स का कार्यालय और एक दुकान में बना गोदाम पूरी तरह जल गया।
घटना से लाखों का नुकसान
ट्रेवल्स संचालक के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान हुआ है। बस से अन्य शहरों में भेजे जाने वाले ग्राहकों के पार्सल पूरी तरह तरह जल गए हैं। इसमें एक पार्सल में करीब २ लाख से अधिक के कपड़े थे। ये पार्सल मुंबई भेजा जाना था। इसके अलावा आग से जले दूसरे पार्सलों में भी महंगे सामान थे। जिनकी जानकारी फिलहाल नहीं है। दफ्तर के कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर व गल्ले में रखा नकदी सहित सबकुछ जलकर खत्म हो गया।
थोड़ी देर होती तो फैल जाती आग, चपेट में आती दुकानें
अशोक ट्रेवल्स के कार्यालय के आसपास काफी दुकानें हैं जो आपस में एक-दूसरे से सटी हुई है। अगर आग पर काबू पाने में थोड़ी भी देरी होती आग अधिक दुकानों में फैल सकती थी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ही मार दी टक्कर
तेज गति से अशोक ट्रेवल्स में लगी आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की दमकल को चामुंडा चौराहे पर एक ट्राले ने टक्कर मार दी। दोनों वाहन तेज गति में थे। अचानक कंट्रोल करने से दुर्घटना खतरनाक नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहनों में काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद ट्राला लेकर ड्राइवर मौके से भाग निकला। ट्राले की नंबर प्लेट (आरजे09 जीडी 6126) घटना स्थल पर गिर गई जिससे पता चला कि ट्राला राजस्थान का है।
करोंदिया के डिस्पोजल कारखाने में रात 3 बजे लगी आग सुबह तक भड़कती रही
उज्जैन। शहर में गुरुवार तड़के आग लगने की एक और घटना हुई है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे मक्सी रोड पर शंकरपुर के नजदीक करोंदिया गांव में स्थित सांवरिया इंटरप्राइजेस डिस्पोजल कारखाने में आग लगी है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के चिंतामन जायसवाल टीम के साथ सुबह तक मौके पर तैनात थे। दोना-पत्तल का ज्वलनशील कागज होने के कारण आग बार-बार भड़क रही थी। सुबह करीब 11 बजे तक 12 से अधिक टैंकर पानी से आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के संचालक सुनील व्यास ने बताया कि आग से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में दोना पत्तल और डिस्पोजल बनाने का रा-मटेेरियल रखा था।










