Advertisement

दशहरे पर तेज चल रहा था… बोलकर मारी तलवार

माधवनगर पुलिस ने दो को हिरासत में लिया, दो की तलाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। फ्रीगंज स्थित सेठी बिल्डिंग के समीप बीती रात उस समय हडक़ंप मच गया जब वहां प्लास्टिक के फूलों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। इसमें चार लोगों ने मिलकर तीन लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से वहां दीपावली पर खरीदारी कर रहे लोग भी सहम गए। सूचना पर पहुंची माधवनगर पुलिस ने घायलों को चरक अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है, जबकि दो फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।

माधवनगर पुलिस ने बताया कि घटना सेठी बिल्डिंग के पास की है। रविवार रात करीब ११.३० बजे यहां प्लास्टिक के फूल की दुकान लगाने वालों के बीच पुराने विवाद की बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें दिनेश पिता केसरसिंह पंवार (५२) निवासी वर्माजी का कुआं, पंवासा थाने के पीछे, उसकी पत्नी चामूबाई (५०) और गौतम पिता सुरेश पारदी के साथ आरोपी गजेंद्र पिता बिरजू पारदी निवासी छुमछुम बाबा की दरगाह, कार्तिक पिता गजेंद्र पारदी, राजा बाबू पिता बिरजू पारदी और अन्य साथी ने गाली-गलौज करते हुए तलवार, डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया दिनेश, चामूबाई और गौतम को सिर में तलवार लगने से खून निकलने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चरक अस्पताल भिजवाया। मामले में दो को हिरासत में लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

Advertisement

दशहरे पर विवाद हुआ था : पुलिस ने बताया कि इनके बीच दशहरे पर भी विवाद की बात सामने आई है। इसी की रंजिश के चलते चारों आरोपियों ने कहा कि दशहरे पर तेज चल रहा था, आज तुम्हें बताते हैं और जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला कर दिया।

Advertisement

Related Articles