तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के CM फेस

नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम है. महागठबंधन की ओर से गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है. पीसी में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और चुनाव बाद वही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. साथ ही महागठबंधन की तरफ से ऐलान किया गया है कि मुकेश सहनी चुनाव के बाद डिप्टी सीएम बनेंगे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इधर, दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में कई उम्मीदवारों के फैसले पर नजरें टिकी हैं. महागठबंधन की कोशिश है कि अंतिम समय तक समन्वय बनाकर आंतरिक मतभेदों को खत्म किया जाए ताकि चुनाव में एकजुटता का संदेश दिया जा सके. चुनावी रैलियों और रणनीतिक बैठकों का दौर तेज़ है. सभी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं.










