गाड़ी निकालने को लेकर विवाद में तलवार मारी, एक गंभीर

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। शास्त्रीनगर में बीती रात गली से गाड़ी निकालने की मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें तीन युवकों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आया युवक का भाई तलवार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले में नीलगंगा पुलिस ने रात में तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि फरियादी वेदांत पिता रवींद्र सिंह चौहान (१९) निवासी गली नंबर १, शास्त्रीनगर बुधवार रात करीब १० बजे दवाई लेने जाने के लिए घर से बाइक निकाल रहा था तभी शास्त्रीनगर की गली नंबर २ में रहने वाले नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र पिता मोहन नामदेव कार से वहां से निकलने लगे।
इसी दौरान उनके बीच निकलने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र नामदेव गाली-गलौच करने लगे। आवाज सुनकर वेदांत का कजिन ब्रदर लवेश पिता दयाराम यादव निवासी महालक्ष्मी नगर, नागझिरी बाहर आया तो तीनों ने तलवार और सब्बल से उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में वेदांत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीनों बदमाशों को रात में ही धरदबोचा।
पहले गाली दी, फिर चाकू मारा
इसी तरह आशु उर्फ कुबेर पिता विमल कलोसिया (१८) निवासी वाल्मीकि नगर अपने साथी के साथ होटल से काम करके घर जा रहा था, जैसे ही वह अशोकनगर चौराहे पर पहुंचा तो वहां साहिल वाडिय़ा और उसके साथी ने उसे रोका और गाली-गलौच करते हुए चाकू मार दिया। जाते-जाते बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी। साहिल वाडिय़ा आदतन बदमाश है और उस पर पहले से कई प्रकरण भी दर्ज हैं। मामले में माधवनगर पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।










