किसान का सिर फोड़ा

उज्जैन। इंगोरिया में शनिवार सुबह खेत में बो रहे लहसुन के ऊपर से ट्रैक्टर निकालने की बात पर विवाद हो गया। इसमें पिता-पुत्र ने मिलकर किसान पर हमला कर फावड़े से उसका सिर फोड़ दिया। फरियादी घायल हालत में रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचा है। दरअसल, घायल का नाम वीरेंद्र पिता हनुमंत सिंह राजपूत निवासी ग्राम इंगोरिया है। परिजनों ने बताया कि उसने खेत में लहसुन बो रखी है। शनिवार सुबह वह खेत पर पानी दे रहा था तभी सेड़े पर गांव में ही रहने वाला देवेंद्र ट्रैक्टर लेकर आया और वीरेंद्र की बोई लहसुन के ऊपर से टै्रक्टर ले जाने लगा। जब वीरेंद्र ने उसे ऐसा करने से रोका तो देवेंद्र ने अपने बेटे को भी बुला लिया और फिर दोनों ने मिलकर फावड़े से हमला कर वीरेंद्र का सिर फाड़ दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फ्रीगंज से बाइक चोरी
उज्जैन। फ्रीगंज स्थित एक बैंक के सामने से युवक की बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। फरियादी शिवम पिता भारत सिंह (27) निवासी तालोद ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पल्सर बाइक अमरसिंह मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 अक्टूबर रात 8.30 बजे से 16 अक्टूबर सुबह 6.30 बजे के बीच अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। बाइक का पता नहीं चला तो शिवम ने शुक्रवार माधव नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
छुरे के साथ पकड़ाया
उज्जैन। छुरा लेकर घूम रहे शख्स को देवासगेट पुलिस ने इंदौरगेट से पकड़ा है। आरोपी का नाम अजय पिता गणेशलाल (35) निवासी शीतला माता की गली, नामदारपुरा हालमुकाम इंदौर रोड है। वह शुक्रवार रात करीब 9.15 बजे इंदौरगेट पर संदिग्ध हालत में घूम रहा था। उसे रोककर तलाशी ली गई तो छुरा मिला जिसे जब्त किया गया। इसी तरह नानाखेड़ा थाना पुलिस ने भी शुक्रवार रात करीब 9.45 बजे तारामंडल के पास से अजय पिता दिनेश चौहान निवासी अंबेडकर नगर के पास से तड़तड़ीदार चाकू जब्त किया।










