Advertisement

भगवान महाकाल की पहली कार्तिक सवारी कल एक दिन में दो सवारी पर प्रशासन की खास नजर

हरिहर मिलन के वक्त बाइक फायर फाइटर भी होंगे तैनात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

देवास-इंदौर से बाइक फाइटर बुलाने का निर्णय, किसी ने भी पटाखा फेंका तो कार्रवाई होगी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कार्तिक मास की भगवान महाकाल की पहली सवारी कल सोमवार को शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकाली जाएगी। प्रशासन ने शनिवार को कार्तिक-अगहन माह की चार सवारी और हरिहर मिलन की सवारी के लिए व्यवस्थाएं तय कर ली है।

Advertisement

कलेक्टर और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को महाकाल लोक के त्रिनेत्र कंट्रोल रूम में बैठक ली। सोमवार को सभा मण्डप में पूजन के बाद शाम ४ बजे पालकी मंदिर से निकाली जाएगी। गेट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सवारी महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होती हुई शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां शिप्रा के जल से पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होकर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

हरिहर मिलन सवारी में फायर फायटर पालकी के साथ रहेंगे

Advertisement

बैठक में 3 नवंबर को एक दिन में निकलने वाली दो सवारियों की व्यवस्था पर खास फोकस रहा। तय किया गया कि ३ नवंबर की रात हरिहर मिलन सवारी में फायर ब्रिगेड दल, मोटरसाइकिल फायर ब्रिगेड और फायर एक्सटिंग्विशर कर्मियों को पालकी के आगे एवं पीछे तैनात किया जाएगा। सवारी मार्ग में आने वाली लगभग 20 गलियों में भी फायर एक्सटिंग्विशर सहित कर्मियों को पाबंद किया जाएगा। विशेष नजर आतिशबाजी करने वालों पर रहेगी। किसी ने भी पटाखा जलाया तो तुंरत कार्रवाई होगी। बैठक में एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर, नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पहली बार समिति का बैंड भी रहेगा
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का 30 सदस्यीय बैंड भी इस बार महाकाल मंदिर सवारी में शामिल होगा। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिय़ा ने बताया कि महाकालेश्वर की पहली सवारी से ही बैंड शामिल किया जाएगा। विभिन्न वाद्य यंत्रों से सुसज्जित बैंड को भक्ति गीत, भजनों की ट्रेनिंग कराई जा रही है। सवारी में पारंपरिक रूप से पुलिस बैंड, घुड़सवार दल, सशस्त्र पुलिस बल और भजन संध्या के सदस्य भी शामिल रहेंगे।

कार्तिक-अगहन की सवारियों के दिन
पहली सवारी- 27 अक्टूबर
द्वितीय सवारी- 03 नवम्बर शाम
हरिहर मिलन – 03 नवंबर रात
तृतीय सवारी- 10 नवम्बर
राजसी सवारी- 17 नवम्बर

Related Articles