17 तस्करों पर कार्रवाई, देसी शराब के 200 क्वार्टर और 59 बीयर कैन जब्त

अवैध शराब परिवहन पर जिलेभर में पुलिस का एक्शन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अवैध शराब परिवहन की बढ़ती वारदात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जिलेभर में एक्शन में नजर आई। इस दौरान अलग-अलग केस में 17 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए देशी शराब के 300से ज्यादा क्वार्टर और 59 बीयर कैन जब्त की गई जिनकी कीमत 38 हजार रुपए बताई गई है। दरअसल, एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में इस पूरे अभियान को चलाया गया।
इसके तहत भैरवगढ़ थाना पुलिस ने चार अलग-अलग प्रकरणों में कुल 104 क्वार्टर देशी शराब जब्त कर धर्मेंद्र पिता घनश्याम जायसवाल निवासी रामनगर, फुंदालाल पिता भेरूलाल गुर्जर निवासी पद्माखेड़ी, धर्मिष्ठा बाई पति राजेश सिसौदिया निवासी बरखेड़ी और विक्रम सिंह पिता देवी सिंह राजपूत निवासी ग्राम पानबड़ोदिया को गिरफ्तार किया गया।
इन थानों में इतनी शराब जब्त
थाना चिंतामण- रतनलाल पिता नागजीराम सोलंकी निवासी ग्राम बागखेड़ी के पास से देशी शराब के 18 क्वार्टर, कीमत 1,620 रुपए।
थाना नीलगंगा- कमल पिता बाबूलाल खींची, निवासी धु्रवनगर, जयसिंहपुरा के पास से देशी शराब के 18 क्वार्टर, कीमत 1,620 रुपए।
थाना नानाखेड़ा- शुभम पिता विक्रम भाट निवासी नयाखेड़ा, इंदौररोड से 19 क्वार्टर देशी शराब, कीमत 1,710 रुपए। मुन्नालाल पिता रामचंद्र धोबी निवासी ग्राम निनौरा से 1620 रुपए के 18 क्वार्टर देशी शराब।
थाना पंवासा- अनीश पिता मुकेश चौरसिया निवासी मक्सी रोड के पास से 18 क्वार्टर देशी शराब, कीमत 1600 रुपए।
थाना चिमनगंज मंडी- सूरज पिता जगदीश मालवीय निवासी बाबा रामदेव गली, फाजलपुरा से 14 क्वार्टर देशी शराब, कीमत 1260 रुपए। रूद्र पिता कुंदन सिंह चौहान, निवासी नजरअली मार्ग से 14 क्वार्टर देशी शराब, कीमत 1,260 रुपए।
थाना इंगोरिया- राजूबाई पति रामचंद्र सोलंकी निवासी ग्राम राजोटा से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त।
थाना नागदा- विशाल पिता बलराम सिंह डेडिया निवासी निबोदिया कलां के पास से 9 बीयर की कैन और 19 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमत 3,170 रुपए। मनोहर पिता गोपाल राठौर निवासी निबोदिया कला से 50 बीयर की केन, कीमत 7 हजार रुपए।
थाना तराना- सीताराम पिता देवजी बलाई, निवासी ग्राम दुबली से 16 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमत 880 रुपए। राधेश्याम पिता रूपसिंह मोगिया निवासी ग्राम विशनखेड़ा से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमत 1440 रुपए। अशोक पिता मदनलाल बागड़ी निवासी ग्राम विशनखेड़ा से 18क्वार्टर देशी प्लेन शराब, कीमत 1440 रुपए।
थाना महिदपुर- टीकम सिंह पिता बनेसिंह राजपूत निवासी ग्राम मोचीखेड़ा से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 1620 रुपए है।










