10 नवंबर तक 300 सीवरेज कनेक्शन प्रतिदिन किए जाएं

उज्जैन। संभागायुक्त आशीष सिंह और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शनिवार सुबह नगर निगम द्वारा संचालित टाटा सीवरेज कार्य (मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड) का औचक निरीक्षण किया। नागरिकों की सुविधा और सिंहस्थ 2028 को देखते हुए संभागायुक्त ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संभागायुक्त ने मंछामन क्षेत्र में हाउस सर्विस कनेक्शन कार्य के दौरान निर्देश दिए कि 15 दिन की समय-सीमा में 10 नवम्बर तक वर्कप्लान बनाकर प्रतिदिन 300 कनेक्शन किए जाएँ, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीवरेज लाइन पर
सिंहस्थ के समय अत्यधिक दबाव रहेगा, इसलिए कार्ययोजना में इस पर विशेष ध्यान देकर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सघन बस्तियों में घरों के सीवरेज कनेक्शन के अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पंपिंग स्टेशन का कार्य, गहराई में ब्लॉकेज साफ करने की कार्ययोजना बनाने और इसके लिए आवश्यक मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने रेतीघाट क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के कार्य स्थल पर खुदाई और पाइप बिछाने के कार्य में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त ने चेतावनी दी कि निर्देशों का पालन न होने की स्थिति में अनुबंध की शर्तों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह को संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी कि उज्जैन सीवरेज लाइन की क्षमता लगभग 204 एमएलडी है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।










