Advertisement

Ind vs Aus 1st T20 : पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। कैनबरा में बारिश की वजह से 2 बार खेल रोकना पड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 39 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविस के हाथों कैच कराया।

कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 2020 में इकलौता टी-20 खेला, जिसमें भारत को 11 रन के करीबी अंतर से जीत मिली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2 प्लस मैचों की एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। टीम ने यहां 2016 और 2020 में 2 सीरीज जीतीं, वहीं 2 सीरीज ड्रॉ खेलीं।

Advertisement

ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 टी-20 खेले गए, 20 में भारत और महज 11 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 12 टी-20 हुए। 7 में भारत और 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोयनिस, शॉन एबॉट/जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Related Articles