Advertisement

40 करोड़ से होगा गेल इंडिया से नीलगंगा तक चौड़ीकरण

2.76  किमी मार्ग पर सेंट्रल लाइन मार्किंग शुरू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में इंदौर रोड से माधवनगर रेलवे स्टेशन को जोडऩे के लिए एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध होगा। नगरनिगम 40 करोड़ की लागत से नानाखेड़ा चौराहे पर गेल ऑफिस से नीलगंगा चौराहे तक की सड़क को चौड़ी करेगा। शांतिनगर से गुजरने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए मंगलवार को सेंट्रल मार्किंग डालने का काम शुरू किया गया।

सिंहस्थ में आवागमन को बेहतर करने के लिए फिलहाल पुरानी सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गेल इंडिया के पीछे से नीलगंगा तक के मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। यह सड़क नीलगंगा चौराहे के पास माधवनगर रेलवे स्टेशन के पीछे कनेक्ट होगी। इस तरह इंदौर रोड को रेलवे स्टेशन से जोडऩे के लिए एक अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। अभी माधवनगर रेलवे स्टेशन से तीनबत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, दो तालाब होते हुए नानाखेड़ा चौराहे तक पहुंचा जा सकता है। नया रास्ते से नानाखेड़ा चौराहे की दूरी करीब एक किलोमीटर कम हो जाएगी और समय भी काफी बचेगा।

Advertisement

18 मीटर चौड़ा होगा रोड, टेंडर जारी, वर्कआर्डर कभी भी

गेल इंडिया से केटीएम शोरूम होते हुए शांति नगर नीलगंगा चौराहा तक 2.76 किलोमीटर लंबे मार्ग की नई चौड़ाई 18 मीटर होगी। करीब 40 करोड़ की लागत इस पर आएगी। इस दौरान सेंट्रल लाइटिंग, पाथवे निर्माण, डिवाइडर के काम किए जाएंगे। चौड़ीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।संबंधित एजेंसी को शीघ्र ही वर्क आर्डर जारी होगा। मार्किंग के दौरान सहायक यंत्री साहिल मैदावाला, उपयंत्रीाी विवेक मंडराई एवं संबंधित एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles