सरवटे बस स्टैंड से मिला नवजात मातृछाया को सौंपा: फुटेज तलाश कर रही पुलिस

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। सरवटे बस स्टैंड पर मंगलवार को सनावद जाने वाली बस में मिले नवजात को मेडिकल जांच के बाद मातृछाया संस्था को सौंप दिया गया है। जहां बच्चे की देखभाल होगी। इस कार्रवाई के बीच बच्चे को गोद लेने के लिए कई लोग सामने आए हैं। जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। हालांकि बच्चे को गोद देने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी। पुलिस पहले उसके माता-पिता का पता लगाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बच्चा मंगलवार दोपहर को मिला था। उसको छोडक़र गए महिला-पुरुष की पहचान सीसीटीवी कैमरों के आधार पर करने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक वे किसी भी फुटेज में नजर नहीं आए हैं। अब पुलिस उस रिक्शा चालक को तलाश रही है, जो उनको बस तक लेकर आया था। उसके मिलने पर साफ होगा कि वे दोनों कहां से रिक्शा पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि खुद पुलिसवाले भी उस बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर रहे है। वहीं कुछ शहरवासियों ने भी बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन इसकी कानूनी प्रक्रिया होने के बाद ही ऐसा संभव है। फिलहाल बच्चे को सीडबल्यूसी को सौंपा जाएगा। अगर उसकी मां भी उसे लेने आ जाती है तो पुलिस बिना डीएनए जांच के उन्हें भी नहीं सौंपेगी।
मामले में पुलिस ने ट्रेवल्स के परिचालक अशोक नरवरिया की शिकायत पर अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते दंपत्ति बच्चे को बस में छोडक़र चले गए हैं। दंपत्ति का पता लगाने के लिए पुलिस ने जहां मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है, वहीं और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि बस से बच्चा मिलने के बाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी थी। सीडब्ल्यूसी के कहने पर ही बच्चे को मातृछाया भेजा गया है। इस संस्था में एक माह से 4 साल तक के बच्चों को रखकर लालन-पालन किया जाता है।
जगह-जगह नाबालिग हुए लापता
अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। जगह-जगह नाबालिग बच्चों के लापता होने की घटनाएं शहर में हुई। चंदन नगर थाने में न्यू लक्ष्मीनगर सिरपुर और जवाहर टेकरी के रहने वाले दो परिवार ने बच्चों के लापता होने की सूचना दी। इसी प्रकार गायत्री नगर तेजाजी चौक पालदा के रहने वाले परिवार की नाबालिग बेटी भी लापता हुई है। परिवारजनों ने पुलिस को बताया कि वह वैसे तो घर से बाहर नहीं जाती है लेकिन उसे किराना दुकान पर जाना था और गई तो वापस ही नहीं लौटी। भंवरकुआं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इसी तरह हिम्मत नगर पालदा के परिवार की नाबालिग को भी कोई अगवा कर ले गया। उल्लेखनीय है कि शहर में आए दिन नाबालिग बच्चों के गुम होने की वारदातें लगातार बढ़ रही है।









