Advertisement

सीएम डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के खातों में डाले 300 करोड़

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में हुआ। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह और जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सीएम ने विद्यार्थियों और जन-समुदाय को वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रसारण जिलों के समस्त विद्यालयों में भी किया गया। कार्यक्रम में समेकित छात्रवृत्ति योजना के पात्र विद्यार्थियों ने जिला अथवा विकासखंड के विद्यालयों में समेकित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में समेकित छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।

Advertisement

Related Articles