रेलवे ब्रिज से क्रेन गिरी, दो की मौत

पिलर को शिफ्ट करते समय बिगड़ा संतुलन दो पिकअप वाहन दबे….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज पीथमपुर। पीथमपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से क्रेन गिर गई। क्रेन नीचे सर्विस रोड से गुजर रहे दो पिकअप वाहनों पर गिरी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह सागौर कुटी इलाके में हुआ। नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में दो की मौत, जबकि एक गंभीर है।
लोहे की प्लेट नहीं लगाने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी आसिफ खान ने बताया कि सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा नीचे धंसने लगा। जैसी ही, बैलेंस बिगड़ा, क्रेन पलटी खा गई।
एक ड्राइवर को निकाला, दो फंसे
पीथमपुर में करीब 500 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम तीन साल से चल रहा है। इसी जगह सुबह करीब 8:30 बजे हादसा हुआ। एक वाहन में ड्राइवर फंसा हुआ दिखाई दिया। कंडक्टर भी है। दूसरे वाहन के ड्राइवर को निकाल लिया गया है। चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दो की मौत हो चुकी हैं।
दो क्रेन से हटाए जाएंगे वाहन
दो क्रेन मंगवाई गई, जो आड़ी पड़ी क्रेन को हटाने का काम करेंगी। मौके पर सीएसपी रवि सोनेल, टीआई पीथमपुर राजेंद्र सोनी, टीआई सागौर प्रकाश सरोदे, डायल 112 की दो गाडिय़ां खड़ी थी। तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव भी पहुंची थीं।









