तलवार लेकर लोगों को डरा रहा था पुलिस को देख लगाई दौड़, पकड़ाया

आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तलवार लेकर लोगों को डरा-धमका रहे बदमाश को इंगोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हथियार जब्त किया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचनादी थी ग्राम बलेड़ी की रुद्राक्ष रेसीडेंसी कॉलोनी में एक शख्स तलवार लेकर घूम रहा है और लोगों को धमका रहा है जिसके बाद पुलिस मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची तो तलवार थामे शख्स ने दौड़ लगा दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम जीवन पिता रुगनाथ (35) निवासी ग्राम दंगवाड़ा, इंगोरिया बताया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए तलवार जब्त की गई और आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी जीवन का इंगोरिया थाने में पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया है। टीआई दीपेश व्यास ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ट्रक कटिंग कर किराने का सामान चुरा लिया
उज्जैन। नरवर हाईवे पर ट्रक कटिंग कर सामान चुराने की घटना सामने आई है। कंटेनर (आरजे 09 – सीजी 8823) दिल्ली से केरल जा रहा था जिसमें परचून का सामान भरा था। ड्राइवर अरबाज चौधरी निवासी बिजनौर (यूपी) ने बताया वारदात 17-18 अक्टूबर की रात की है। देवास होते हुए इंदौर जाने वाले हाइवे पर नरवर के पास अज्ञात बदमाशों ने पीछे वाहन लगा कर कंटेनर का सरिया काटा और अंदर रखा परचून का सामान चुराया। करीब डेढ़ लाख का माल बदमाश ले गए। ड्राइवर ने शिकायत नरवर थाने में की है।
एलईडी नहीं सुधारने पर विवाद में दांत तोड़ा
उज्जैन। कंठाल चौराहे पर टीवी सुधारने की बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक युवक ने दुकान संचालक के साथ मारपीट कर उसका आधा दांत तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया पृथ्वी राज सिंह चौहान पिता श्रवण सिंह (20) निवासी इशाकपुर (घट्टिया) की कंठाल चौराहा पर टीवी सुधारने की दुकान है। गुरुवार को उसकी दुकान पर राघव एलईडी सुधरवाने के लिए लेकर आया था लेकिन टीवी नहीं सुधारने की बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद राघव के दोस्त सुमित ने पृथ्वीराज सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की जिससे पृथ्वीराज का आधा दांत टूट गया। सुमित ने जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया।
रिमांड अवधि खत्म आज करेंगे पेश
उज्जैन। बाइक पर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को दो दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के राघवी थाना पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। दरअसल, मुखबिर की सूचना परआगर रोड स्थित झांगरा फंटा से बाइक पर ड्रग्स लेकर जा रहे इकरार पिता इसरार खान और मुशर्रफ उर्फ बाबू पिता सलीम खान दोनों निवासी नाहर दरवाजा, देवास को राघवी पुलिस ने पकड़ा था। तलाशी में उनके कब्जे से 42 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली जिसकी कीमत 2.10लाख रुपए है। इसके अलावा 50 हजार कीमत की बाइक, दो मोबाइल और 2350 रुपए कैश भी जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।









