नेटवर्क का पता लगाने के लिए सुसनेर और देवास में पुलिस टीम ने डेरा डाला, टीआई बोले- किसी को छोड़ा नहीं जाएगा

दो दिन की फिर रिमांड पर ड्रग तस्कर, सुसनेर लेकर पहुंची पुलिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बाइक पर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों को दो दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के राघवी थाना पुलिस ने शुक्रवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए दोनों को फिर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने सुसनेर से एमडी ड्रग्स लाना बताया था और उसे देवास लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस तस्दीक के लिए उन्हें लेकर सुसनेर पहुंची। फिलहाल पुलिस की दो टीमों ने देवास और ससुनेर में डेरा डाल रखा है।
दरअसल, नशे के खिलाफ जिलेभर में पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर राघवी पुलिस ने आगर रोड स्थित झांगरा फंटा से बाइक पर ड्रग्स लेकर जा रहे इकरार पिता इसरार खान और मुशर्रफ उर्फ बाबू पिता सलीम खान दोनों निवासी नाहर दरवाजा, देवास को 28 अक्टूबर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके कब्जे से 2.10 लाख रुपए की 42 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली थी। इसके अलावा 50 हजार कीमत की बाइक, दो मोबाइल और 2350 रुपए कैश भी जब्त किया गया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान पूछताछ में आरोपियों ने ड्रग्स सुसनेर से लाना बताया और देवास ले जाने की बात कही थी जिसके बाद पुलिस तस्दीक करने के लिए दोनों को लेकर सुसनेर पहुंची। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद आरोपियों को पुलिस ने फिर से कोर्ट में पेश कर दो दिनों के रिमांड पर लिया है।
नेटवर्क का पता लगाने के लिए डाला डेरा
टीआई वीरेंद्र कुमार बंदवार ने बताया कि आरोपियों से कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। उनके नेटवर्क को पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीमें सुसनेर और देवास में डेरा डाले हुए है। नशे से जिंदगियां और परिवार दोनों बर्बाद हो रहे हैं इसलिए किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।









