Advertisement

दोस्त से कहा अब नहीं जीना, फांसी लगाई

उज्जैन। शुक्रवार रात को एक युवक ने निराशा भाव मेें फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक शिवा पिता राजेंद्र जूनवाल (१८) निवासी पंवासा है। पिता मिस्त्री है और खुद सोलर पेनल का काम करता है। मां पहले ही छोड़कर जा चुकी है। पिता-पुत्र अकेले रहते हैं। शुक्रवार रात को शिवा ने मित्र संदीप जूनवाल को फोन कर कहा अब मुझे नहीं जीना, जान दे रहा हूं। यह सुनकर संदीप ने दूसरे मित्र आयुष को फोन कर तुरंत शिवा के घर जाने का कहा। आयुष जब शिवा के घर पहुंचा तो वो फांसी पर लटका था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कहासुनी में हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास
उज्जैन। दस महीने पहले मामूली कहासुनी के बाद हुई हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश विकास चौहान ने आरोपी अजय काले (पिता प्रताप काले, 30 वर्ष, निवासी ग्राम गोठड़ा, थाना नानाखेड़ा) को आजीवन सश्रम कारावास और 12 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। मीडिया सेल प्रभारी कुलदीपसिंह भदौरिया ने बताया 13 जनवरी 2025 की रात को जितेंद्र प्रजापत के ईंट के भट्टे नवाखेड़ा पर मजदूर पवन, उनके पिता गरीबदास, और मामा छोटू आग ताप रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के ईंट भट्टे पर काम करने वाला आरोपी अजय काले नशे की हालत में आया और मामूली कहासुनी के बाद चाकू से छोटू पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने आए पवन और उनके पिता गरीबदास को भी अजय ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान छोटू की मृत्यु हो गई थी। न्यायालय ने आरोपी अजय काले को दोषी मानते आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

सेवानिवृत कर्मचारियों का किया सम्मान
उज्जैन नगर निगम ने सेवाकाल पूर्ण कर चुके कर्मचारियों का निगम मुख्यालय में सम्मान किया। उन्हें शाल, श्रीफल, भगवत गीता, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कर्मचारी अशोक नागर, भास्कर , अशोक सिंह , पुरुषोत्तम चौचे और श्रीमती चंद्र किरण को विदाई दी गई।

Advertisement

नाबालिग भाई-बहन का विवाह रुकवाया
उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र से शुक्रवार को नाबालिग भाई-बहन की शादी रुकवाई। विवाह की सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और परिवार को समझाइश देकर विवाह रुकवाया। यहां 16 वर्षीय किशोरी व उसके नाबालिग भाई का विवाह शनिवार को होने वाला था। अधिकारियों ने माता-पिता को समझाइश दी थी कि यदि वह बच्चों का विवाह करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

ठेला ले जा रहे बुजुर्ग के पैर पर चढ़ाई कार
उज्जैन। देवासगेट पुलिस ने बताया कि प्रेमनारायण पिता नाथूलाल धोलपुरे (57) निवासी राजीव रत्न कॉलोनी शुक्रवार को ठेला लेकर जा रहे थे तभी नईसड़क गणेश मंदिर के पास भूरी का अड्डा जोड़ पर कार चालक ने पैर पर कार चढ़ा दी। प्रेमनारायण घर पहुंचा तब तक पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। देवासगेट थाने में पे्रमनारायण के पुत्र जीवन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles