Advertisement

कलेक्ट्रोरेट की जनसुनवाई में पत्नी के साथ पहुंचे डीएवीवी के पूर्व कुलपति

बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत, वहीं अन्य शिकायतकर्ता भी आवेदन लेकर पहुंचे समस्या हल कराने

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। कलेक्ट्रोरेट की जनसुनवाई में उस समय सभी दंग रह गए जब पूर्व कुलपति अपनी पत्नी के साथ बेटे और बहू की शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। इसके साथ ही शहर के अन्य लोग भी जनसुनवाई में पहुंचे जो कि संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद और लेन देन के मामले को लेकर पीडि़त थे। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान धाकड़ और उनकी पत्नी ने अपने बेटे अमित धाकड़, बहू दीप्ती और दोनों पोतियों अंजलि-तान्या के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई।

इस दौरान उन्होंने संपत्ति को लेकर विवाद करने और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने उनकी शिकायत को सुना और मामले में कार्रवाई की बात कही है। 77 वर्षीय धाकड़ ने बताया कि वे संयुक्त संचालक शिक्षा एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटा उनके साथ मारपीट भी करता है जिसमें बहू उसका साथ देती है। वहीं जनसुनवाई में एक सुखद क्षण भी देखने को मिला, जब सांवेर क्षेत्र से आए किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर शिवम वर्मा का सम्मान किया। किसानों ने कलेक्टर को साफा पहनाया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Advertisement

जमीन मामलों की ज्यादा शिकायतें…
जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जमीनों से जुड़े हुए आए वहीं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी आवेदन दिए गए। इसके अलावा धमकी देने और जबरदस्ती मकान पर कब्जा करने के मामले भी यहां पहुंचे जिन्हें अधिकारियों ने सुनकर निराकरण किया।

हो गए भावुक… कलेक्टर ने बैठाया…
धाकड़ दंपत्ति अपनी व्यथा सुनाते हुए भावुक हो गए। इस पर कलेक्टर ने दोनों को कुर्सी पर बैठाया और ध्यानपूर्वक उनकी शिकायत सुनी। वहीं जब पूर्व कुलपति यहां पहुंचे। पहले तो अधिकारियों और नागरिकों को भरोसा नहीं हुआ कि वास्तव में धाकड़ वहां शिकायत लेकर आए हैं। जब उन्होंने पूरे दस्तावेजों के साथ बेटे के खिलाफ आवेदन सौंपा, तो माहौल गंभीर हो गया। कलेक्टर ने कहा कि वृद्ध दंपत्ति की सुरक्षा और मानसिक शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा। साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि संपत्ति विवाद में किन परिस्थितियों ने मामला इतना बढ़ाया कि कुलपति को खुद प्रशासन के पास पहुंचना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को बुलाकर बात की जाएगी, इसके बाद भी वह नहीं माना तो जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

Advertisement

Related Articles