बेगमबाग के 15 मकानों पर चली पोकलेन

महाकाल मंदिर पहुंचने का रास्ता हो रहा साफ, विकास प्राधिकरण खाली करवा रहा अपनी जमीन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
26 भवन पहले गिरा चुके हैं, अब 19 और बाकी…
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सिंहस्थ की तैयारियों को गति देते हुए उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) अब एक और बड़ा अभियान बुधवार को चलाया। प्राधिकरण ने प्रशासन के सहयोग से बेगमबाग क्षेत्र के भूखंड क्रमांक 26, 48 और 63 पर बने 15 मकानों को तोड़ दिया। प्राधिकरण के 28 प्लॉट पर यहां कुल 60 मकान बने थे। पिछली चार कार्रवाई के दौरान यहां 26 मकान गिराए जा चुके थे। 15 आज गिराने के बाद अब 19 और बचे हैं। इनके प्रकरण न्यायालयीन में विचाराधीन हैं।
बुधवार को सुबह से ही पुलिस और प्रशासन ने यहां के मकान तोडऩे की तैयारी कर ली थी। सुबह ६ बजे अमला मौके पर पहुंचना शुरू हो गया था। 8 बजे से मकान तोडऩा शुरू हुए। पहले ही नोटिस देकर मकान खाली करा लिए थे, इस कारण तोडऩे की कार्रवाई भी तुरंत हो गई। एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि बुधवार को प्लॉट 26 के दो, प्लाट 48 के 7 और प्लॉट 63 पर बने 6 मकानों को तोड़ा है।
चौड़ा होगा महाकाल मार्ग
सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को नई गति मिलने की उम्मीद है। महाकाल क्षेत्र विकास योजना के तहत बेगमबाग को पूरी तरह पुनर्विकसित किया जाएगा। यह क्षेत्र महाकाल मंदिर विस्तार और सुंदरीकरण परियोजना का अहम हिस्सा है, जहाँ पाथवे, पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और स्मार्ट लाइटिंग जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। अतिक्रमण हटने के बाद हरिफाटक से महाकाल चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्ग और 371 करोड़ की पुल परियोजना से महाकाल मंदिर तक पहुंच आसान होगी।
इन प्लॉट के मकान तोड़े
प्लॉट नंबर 26 (सैय्यद लियाकत अली, रोशनी बी, प्लॉट 48 (साजिद अहमद खां, रईस मोहम्मद, अब्दुल खलिक, मो. अय्युब, मो. नासिर, अकीला बी व एजाज अहमद) और प्लॉट 63 (आयशा बी, उवैज खां, अब्दुल नासिर, अब्दुल शाकिर, अनीसा बी, फेमिदा बी) पर बने मकान/दुकानों को तोड़ा। इलाके में करीब 60 निर्माण ऐसे जिनके प्लॉट की लीज निरस्त हो चुकी है, इनमें से 27 पर कार्रवाई हो चुकी है, जबकि बाकी पर कोर्ट मेें मामले विचाराधीन हैं। यूडीए पिछले चार महीनों में अब तक चार बार (23 मई, 11 जून, 29 अगस्त और 11 सितंबर) बुलडोजर चला चुका है। इसके पहले यूडीए ने 11 सितंबर को पांच भूखंडों पर बने 11 भवन तोड़े थे।
निरस्त की जा चुकी है लीज
यूडीए अधिकारियों के अनुसार, इन भूखंडों की लीज कई वर्ष पहले निरस्त की जा चुकी है, लेकिन अवैध कब्जे और निर्माण जारी थे। प्रभावितों को कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बेगमबाग क्षेत्र में कुल 28 भूखंडों की लीज 11 अक्टूबर 2023 को निरस्त की गई थी। ये भूखंड 1980 से पहले आवासीय उपयोग के लिए 30 वर्ष की लीज पर दिए गए थे, लेकिन बाद में इनका उपयोग होटल, दुकानें और रेस्टोरेंट बनाने में किया गया।









