कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

कैटरीना कैफ -विक्की कौशल शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कैटरीना कैफ ने बेटे को जन्म दिया है. कैटरीना-विक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की. उन्होंने आज 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया.
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारा प्यारा सा खुशियों का पिटारा आ चुके हैं. इट्स बेबी बॉय. 7 नवंबर.’ उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैस्ड’. कपल के इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों की बधाइयों की बाढ़ आ गई है. मनीष पॉल, गुनीत मोंगा सहित कपल के चाहने वालों ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशन ने 23 सितंबर 2025 को नवरात्रि के दूसरे दिन के शुभ मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. हालांकि बीते काफी समय से कपल की प्रेग्नेंसी के रूमर्स चल रहे थे. कपल ने काफी समय तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा था.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिजॉर्ट में धूमधाम से शादी रचाई थी. कैटरीना और विक्की ने शादी में सब्यसाची के डिजाइन आउटफिट को कैरी किया था. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
Advertisement









