Advertisement

PM मोदी ने दी देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

डिजिटल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी। उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ट्रेन में सवार बच्चों से उन्होंने बातचीत भी की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनें विकसित भारत के संकल्प को नई गति दे रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। पहले जो काम विदेशों में होता था, अब वह भारत में हो रहा है। विदेशी यात्री भी इसे देखकर चकित रह जाते हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के नए दौर में है। रोपवे, सिगरा स्टेडियम, गंजारी परियोजनाएं, ये सब काशी की पहचान बदल रही हैं। पहले इलाज के लिए लोग खेत बेचकर मुंबई जाते थे, अब शंकर नेत्रालय सहित कई अस्पताल पूर्वांचल और पड़ोसी राज्यों के लिए वरदान बन गए हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से गांव और शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है, जिससे कारोबार और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में तीर्थाटन ने अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा दी है। पिछले 11 वर्षों में 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में आए। राम मंदिर में छह करोड़ से अधिक दर्शनार्थी पहुंचे। इससे होटल, ट्रैवल और नाव कारोबारियों को नई संजीवनी मिली है।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि तीर्थयात्राएं केवल देवदर्शन का हिस्सा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली परंपरा हैं। अब अयोध्या, चित्रकूट, काशी और हरिद्वार जैसे पवित्र धाम वंदे भारत के जरिए आपस में जुड़ रहे हैं। यह भारत की विरासत और विकास दोनों को साथ लेकर चलने की दिशा में बड़ा कदम है।

Related Articles