पिता से विवाद के बाद बेटे ने फांसी लगाई, शरीर पर चोट के निशान

उज्जैन। बडऩगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को युवक की मौत के मामले में कई देर तक पिता द्वारा हत्या की चर्चा चलती रही। हालांकि परिजनों का कहना है कि फांसी लगाने से मौत हुई है। मृतक के शरीर पर चोटा के निशान आने से मामला संदेहास्पद बन गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ग्राम असावता के 30 वर्षीय कैलाश की मौत की खबर पुलिस को मिली। पुलिस ने बॉडी जब्त की तो मृतक कैलाश के सिर और शरीर पर चोंट के निशान दिखाई दिये। परिजनों से पूछताछ करने पर. मां राजूबाई ने बताया कि कैलाश शराब पीकर आया था, पिता और भाई से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद कैलाश चला गया था, रात 12 बजे जब वह बकरों के ढालिये में पहुंची तो उसने कैलाश को फंदे पर लटका पाया। उसे नीचे उतारा गया था। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने पर मौत का सच सामने आ पायेगा। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है।
शराब पीने का आदी था मृतक : मृतक कैलाश शराब पीने का आदी था। शादी हो चुकी थी लेकिन पत्नी छोडक़र चली गई। कैलाश माता-पिता और भाई के साथ रहता था। शराब पीने की आदत के कारण घटना की रात पिता से कैलाश का विवाद हुआ था।








