आरा में यात्री का आईफोन चोरी उज्जैन में जीआरपी को शिकायत

महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहा था यात्री 51हजार से ज्यादा कीमत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बिहार के रहने वाले यात्री का मोबाइल आरा स्टेशन पर अज्ञात बदमाश ने कोच में चढ़ते समय लोवर की जेब से आईफोन 15 चोरी कर लिया। बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचने पर यात्री ने जीआरपी को शिकायत की।
जीआरपी ने बताया कि बिहार के किशनगंज जिले के ग्राम बब्बन के रहने वाले मानस कुमार उपाध्याय मंगलवार को गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे थे। वह बी-1 कोच में सवार थे।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आरा स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से नीचे उतरे और कुछ देर बाद वापस चढऩे लगे तो कोच के आसपास काफी भीड़ थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके लोवर में रखा 51908 रुपए कीमत का आईफोन 15 चोरी कर लिया। कोच में पहुंचने के बाद उन्हें चोरी का पता चला। बुधवार सुबह उज्जैन पहुंचने के बाद मानस उपाध्याय सीधे जीआरपी थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने जीरो पर कायमी की है और अब डायरी आरा भेजी जाएगी।









