महिदपुर के ग्राम भीमखेड़ा में चाकूबाजी, किसान की मौत

खेत के सेड़े से ट्रैक्टर निकालने पर विवाद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दो घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महिदपुर के भीमाखेड़ा में खेत के रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो फरार हैं।
महिदपुर टीआई एनएस परिहार ने बताया कि खेत पर जाने के रास्ते को लेकर भीमाखेड़ा के निवासी दौलतराम के खेत पर गेहूं की बोवनी हो रही थी। वह बड़े भाई तोलाराम, भतीजे चंदन, दीपक , जितेंद्र और गोवर्धनलाल के साथ काम कर रहे थे। वरदीचंद और उसके परिवार से विवाद चल रहा था। बुधवार शाम करीब 4.30 बजे वरदीचंद अपने लोगों के साथ खेत पर पहुंचा और विवाद शुरू किया।
एक ने पकड़ा, दो ने चाकू मारे
दोनों पक्ष इसी बात को लेकर आमने-सामने हो गए कि आखिर उनके खेत के सेडे से ट्रैक्टर क्यों निकाला। दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी बढ़ गई और दोनों तरफ से संघर्ष शुरू हुआ । इस बीच वरदीचंद की तरफ से लोगों ने चाकू निकाल लिए और हमला कर दिया। वरदीचंद ने 61 साल के दौलतराम को पकड़ लिया और दिनेश व देवराज उर्फ देवा ने बाएं कूल्हे और जांघ पर चाकू से वार कर दिए।
दौलतराम को बचाने गोवर्धनलाल और जितेंद्र आए तो इन पर भी लाठियों से हमला बोल दिया। गहरे घाव लगने से दौलतराम को महिदपुर सामुदायिक अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। दो अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। परिहार के मुताबिक हत्या की इस वारदात में भीमाखेड़ा के दिनेश उर्फ भेरूलाल, देवकरण उर्फ देवा, वरदीचंद, सतीश और पूनमचंद को नामजद किया है। वरदीचंद, सतीश और पूनमचंद को हिरासत में लिया है।









