चौड़ीकरण: गदापुलिया-लालपुल मार्ग के रहवासियों को नोटिस बांटे

80 फीट चौड़ी सड़क के लिए लोगों ने तोडऩा शुरू किए मकान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सिंहस्थ -2028 में श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर मंदिर और मेला क्षेत्र में ले जाने के लिए गदापुलिया-लालपुल मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस रोड को 80 फीट तक चौड़ा करने के लिए बुधवार को जयसिंहपुरा इलाके में नोटिस बांटे गए। गुरुवार से मकान तोडऩे शुरू कर दिए। करीब 1 किलोमीटर लंबा यह यह मार्ग रविशंकर नगर, माधवगंज स्कूल के सामने से जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल तक जाता है। आगे जाकर यह नृसिंह घाट की तरफ जाने वाले फोरलेन से मिलेगा।
सिंहस्थ में इस मार्ग पर रेल से आने वाले यात्रियों का दबाव ज्यादा रहेगा, ऐसे में इस रोड को भी चौड़ा किया जा रहा है। हालांकि रविशंकर नगर के रहवासी चौड़ीकरण के विरोध में हैं और वह कोर्ट चले गए है और इस मामले में 20 नवंबर को सुनवाई होगी। निगम प्रशासन ने बुधवार को रविशंकर नगर से आगे जयसिंह पुरा क्षेत्र में रहने वालों को नोटिस बांटे हैं। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के मुताबिक 80 फीट चौड़े रोड के दोनों तरफ करीब 250 मकान आएंगे। इन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। मार्ग गदापुलिया से लालपुल तक बनेगा और यह 80 फीट चौड़ा होगा।









