Advertisement

सर्दियों में छोटे बच्चे को रोज नहलाना चाहिए या नहीं? पैरेंट्स को जानना चाहिए

सर्दियों के मौसम में ज़्यादातर पेरेंट्स के मन में यही कंफ्यूजन रहता है कि क्या छोटे बच्चे को रोज नहलाना चाहिए या नहीं? क्योंकि ठंड के मौसम में अक्सर हर माता-पिता को यही डर सताता रहता है कि कहीं बच्चे को सर्दी न लग जाए और उसे खांसी- जुकाम हो जाए। हालांकि, पेरेंट्स की इसी उलझन को दूर करने के लिए कुछ अहम बातें बताई हैं, जो हर पेरेंट को जरूर जाननी चाहिए। चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

तीन महीने से छोटे बच्चे को रोज न नहलाएं-

अगर आपका बच्चा तीन महीने से छोटा है, तो उसे एक दिन के अंतराल पर नहलाएं और बीच में गुनगुने पानी से स्पॉन्जिंग करें। लेकिन अगर बच्चा तीन महीने से बड़ा है, तो उसे रोज नहलाना जरूरी है, क्योंकि बच्चे की हाईजीन बनाए रखना बेहद जरूरी है।

Advertisement

पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो
पेरेंट्स इस बात को भी ध्यान रखिए गुनगुने पानी से नहलाना है, बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहीं नहलाना है, वरना जो स्किन के नेचुरल ऑयल होते हैं, वो पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। बहुत ज्यादा लंबे ड्यूरेशन की बाथ नहीं होना चाहिए, बस 5 से 7 मिनट बहुत होते हैं।

हवा अंदर न आ पाए
माता-पिता को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब बच्चे को नहलाने के बाद बाथरूम से बाहर लाया जाए, तो घर के सभी कमरों की खिड़कियाँ और दरवाजे अच्छी तरह बंद हों। ऐसा इसलिए ताकि बाहर की ठंडी हवा अंदर न आए और बच्चे को ठंड न लग जाए।

Advertisement

कपड़े हल्का गर्म करें
पेरेंट्स को बच्चे को नहलाने से पहले उसकी पहनने वाली कपड़ों को ब्लोअर की मदद से हल्का गर्म कर लेना चाहिए। ऐसा करने से नहाने के बाद बच्चे को ठंड नहीं लगेगी और उसके शरीर में गर्माहट में बनी रहेगी।

नहलाने के बाद तुरंत लगाएं मॉइस्चराइजर
सर्दियों में बच्चे को नहलाने के तुरंत बाद उसकी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है, क्योंकि ठंडी की जो ड्राई हवा होती है, वो बच्चे की स्किन को और अधिक संवेदनशील बना सकती है। इसलिए नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना कभी न भूलें।

Related Articles