किराना दुकान में 28 मिनट में 6 लाख की चोरी, कार से आए बदमाश वारदात कर फरार

माधवनगर थाने में दर्ज करवाई एफआईआर, सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भाजपा नगर मंत्री की होलसेल किराना दुकान से चोरों ने 6 लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के लिए चोर कार से आए थे। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते कैमरे में कैद हुए हैं।
घटना 11-12 नवंबर की दरमियानी रात की है। दरअसल, भाजपा नगर मंत्री जितेंद्र कृपलानी की फ्रीगंज में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जेके ट्रेडर्स के नाम से किराना दुकान है। 11 नवंबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। 12 नवंबर को सुबह 11 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा था। उसे खोलकर देखा तो दुकान में रखे सिगरेट के बॉक्स में से विभिन्न कंपनियों की सिगरेट के लगभग 164 बंडल और गल्ले रखे करीब 7,000 रुपए कैश नहीं था।
इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कार से आए तीन चोर रात 3 बजे दुकान के सामने से सीधा निकले और तीन मिनट बाद वापस लौटे और दुकान का ताला तोड़कर सामान डिक्की में रखा और फरार हो गए। वह 28मिनट दुकान में रहे। जितेंद्र कृपलानी ने माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं।
डीवीआर हार्ड डिस्क ले गए
दुकान मालिक जितेंद्र कृपलानी ने बताया कि उनकी दुकान में 7 से 8 कैमरे लगे हैं, चोर उसकी डीवीआर और हार्ड डिस्क ले गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशने पर कुछ फुटेज मिले हैं जिसमें चोर दिखाई दे रहे हैं। कार पर जो नंबर प्लेट है वह भी दूसरी कार की होना सामने आया है।









