कार्तिक मेला में निकला कोबरा सांप, लोगों में हड़कंप मच गया

सर्पमित्र बुलाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया, घायल निकला कोबरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। कार्तिक मेला प्रांगण में गुरुवार रात करीब ११ बजे एक कोबरा सांप को देख मेले का आनंद ले रहे लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत सर्पमित्र को बुलाया और करीब एक घंटे के भीतर कोबरा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया। कोबरा घायल था, इस कारण उसे उपचार दिया गया।
शंकराचार्य चौराहा क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 11 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीओपी मूर्तिकार की दुकान के पास एक जख्मी स्पेक्टिकल कोबरा दिखाई दिया। सांप को देखकर आसपास मौजूद दुकानदारों और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत इसकी सूचना दी गई। पुलिस की सूचना पर सर्पमित्र टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कोबरा को बिल से निकालकर सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम के मुताबिक, सांप घायल था और उसके मुंह पर चोट के निशान भी दिख रहे थे। यह स्पेक्टिकल कोबरा प्रजाति का है, जिसे हिंदी में आमतौर पर भारतीय नाग कहा जाता है। इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है। टीम के मुताबिक ठंड का मौसम होने के कारण सांप को फिलहाल दो दिन के लिए ऑब्जर्वेशन (निगरानी) में रखा जाएगा।









