मेडिकल डिवाइस पार्क में 600 करोड़ का निवेश

मेडिकल डिवाइस हब की ओर उज्जैन: 11 कंपनियां कर रही निवेश, 1700 को मिलेगा रोजगार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर के मेडिकल डिवाइस पार्क में हेल्थ सेक्टर की 11 प्रमुख कंपनियां 600 करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रही हैं। यह पहल उज्जैन को मेडिकल डिवाइस हब बनाने और 1700 से अधिक लोगों को रोजगार देने की उम्मीद जगाती है।
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, और इसी कड़ी में उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश लगातार बढ़ रहा है। यह पार्क मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विकसित हो रहा है। यहां सिरिंज, नीडल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, और आईसीयू मॉनिटरिंग डिवाइस जैसे स्वदेशी चिकित्सा उपकरण बनेंगे, जिससे विदेशी आयात पर निर्भरता घटेगी और देश की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।
इन प्रमुख कंपनियों ने किया निवेश
रोहिनिका सिस्टम्स प्रा. लि.- निवेश 100 करोड़, उत्पाद: टेस्टिंग सुविधाएं (5 एकड़ में), रोजगार 100।
जीएसी फार्मास्यूटिकल्स- निवेश 50 करोड़, उत्पाद इम्प्लांट्स और डायग्नोस्टिक उपकरण (3 एकड़ में), रोजगार 200।
9 एम इंडिया लिमिटेड- निवेश 100 करोड़, उत्पाद सिरिंज, नीडल, आईवी सेट व अन्य (4.67 एकड़ में), रोजगार 150।
नोवानटिस लाइफ साइंस प्रा. लि.- निवेश 57 करोड़, उत्पाद सर्जिकल उपकरण (कार्डिएक स्टेंट, लेप्रोस्कोपी स्टेपलर्स) (2.55 एकड़ में), रोजगार: 21०।
अंबीटेक हेल्थकेयर प्रा. लि.- निवेश 50 करोड़, उत्पाद ब्लड ग्लूकोज और बीपी मॉनिटर (1 एकड़ में), रोजगार 500।
प्लस पॉइंट डिवाइस- निवेश 13.5 करोड़, उत्पाद फ्लूड थेरेपी और केन्युलेशन उपकरण (1.5 एकड़ में), रोजगार 53।
लाईफपल्स मेडटेक प्रा. लि.- निवेश 61.87 करोड़, उत्पाद आईवी सेट और डोज डिलीवरी डिवाइस (4 एकड़ में), रोजगार100।
कुस्व मेडीनोवा-निवेश 6 करोड़, उत्पाद ऑटोमेटेड यूरीन एनालाइजर (0.5 एकड़ में), रोजगार 48।
वेलट्रो ऑर्थोटिक्स प्रा. लि.- निवेश 25 करोड़, उत्पाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और आईसीयू मॉनिटरिंग डिवाइस (2 एकड़ में), रोजगार 200।
जमना हेल्थकेयर प्रा. लि.-निवेश 50 करोड़, उत्पाद एआई बेस्ड डायग्नोस्टिक उपकरण (2.14 एकड़ में), रोजगार 100।
विक्रम उद्योगपुरी में पार्क बन रहा
विक्रम उद्योगपुरी के हिस्से के रूप में बन रहा यह पार्क लगभग 360 एकड़ में फैला है, जिसमें से 201 एकड़ उद्योगों के लिए आरक्षित है। अब तक कुल 66 कंपनियों को जमीन दी जा चुकी है। यहां पर लगभग 2,899 करोड़ का निवेश हो चुका है और करीब 11,000 से अधिक को रोजगार मिलने की संभावना है।
पार्क में आधुनिक कॉमन सुविधाएं
बायोमेडिकल टेस्टिंग लैब
3डी प्रिंटिंग सेंटर
प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट
टूल रूम
ईएमआई-ईएमसी टेस्टिंग लैब
ईटीओ गैस स्टेरिलाइजेशन यूनिट









