सोने की चेन पर बदमाश ने झपट्टा मारा, बचने के लिए पर्स आगे किया तो आधी चेन के साथ पर्स भी ले उड़ा

उज्जैन की महिला यात्री से नईदिल्ली स्टेशन पर चलती ट्रेन में वारदात
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। उज्जैन के बसंत विहार के रहने वाली महिला यात्री के साथ चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाश आधी चेन और पर्स झपटकर भाग निकला। शुक्रवार सुबह उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने अपने पति के साथ जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत की।
जीआरपी ने बताया कि नानाखेड़ा स्थित बसंत विहार के रहने वाले विजय शर्मा और उनकी पत्नी अनामिका शर्मा गुरुवार रात नईदिल्ली से उज्जैन आ रहे थे। दंपत्ति नईदिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस के कोच ए-1 में दाखिल हुए लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण अनामिका शर्मा बाथरूम के पास खड़ी थीं तभी टे्रन चलने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद एक अज्ञात बदमाश ने सोने की चेन झपटने के लिए उनके गले पर झपट्टा मारा। बचने के लिए अनामिका शर्मा ने अपना पर्स ऊपर किया तो बदमाश 5 तोला वजनी सोने की चेन का आधा हिस्सा (करीब 2.5 तोला) और पर्स झपटकर भाग निकला। पर्स में सेमसंग कंपनी का मोबाइल और 50 हजार रुपए नकद रखे थे, जबकि चोरी गए आधी चेन की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है। शुक्रवार सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत की। पुलिस ने जीरो पर कायमी की है।
नर्मदा एक्स. में भी वारदात, सामान निकालकर बाथरूम में फेंका पर्स
इसी तरह दूसरी वारदात गाड़ी संख्या 18234 नर्मदा एक्सप्रेस में हुई। रांची (झारखंड) के रहने वाले राजेश केजरीवाल अपनी पत्नी नीतू केजरीवाल के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए जबलपुर से उज्जैन आ रहे थे। दंपत्ति बी-1 कोच में सवार थे। रात में दोनों सो गए। इटारसी आने पर नीतू केजरीवाल की नींद खुली तो पास में रखा उनका पर्स नदारद था। उन्होंने आसपास पर्स तलाश कि तो वह बाथरूम में पड़ा मिला। उसमें रखे 15 हजार रुपए नकद और सेमसंग कंपनी का १३ हजार रुपए का मोबाइल नहीं था। अज्ञात चोर कैश और मोबाइल चुराकर पर्स को बाथरूम में फेंक गया। शुक्रवार सुबह करीब १० बजे उज्जैन पहुंचकर उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत की। मामले में जीरो पर कायमी की है।









