भूखीमाता के पास बनेगा 50 कमरों का नया सर्किट हाउस

सिहंस्थ 2028 : कलेक्टर देखने निकले निर्माण कार्य, अफसरों को दिए निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ मेंं आने वाले अफसरों-जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए भूखीमाता के पास 50 कमरों का नया सर्किट हाउस बनेगा। 49 करोड़ की लागत से इसका निर्माण 18 महीने में करने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार को कलेक्टर ने निर्माण स्थल का मुआयना किया और अफसरों से जानकारी ली।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह शुक्रवार सुबह ही अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का मुआयना करने निकले थे। उन्होंने पैदल-पैदल ही सिंहस्थ के चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।
हरिफाटक ब्रिज से वेधशाला, अथर्व होटल के सामने से बनने वाले फोरलेन रोड़ का निरीक्षण कर उन्होंने निर्देश दिया कि क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए। सीसी रोड़ की गुणवत्ता उन्होंने परखी और फोरलेन रोड, हरिफाटक ब्रिज से लालपुल के आगे ब्रिज से मुरलीपुरा रोड तक गए। लालपुल के समीप ब्रिज के समानांतर ब्रिज निर्माण में रेलवे की तरफ से आ रही परेशानी की जानकारी निर्माण एजेंसी के अफसरों ने कलेक्टर को दी तो उन्होंने तुरंत रतलाम के रेल्वे अधिकारी से बात की और कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए वे रेल्वे अधिकारी से संपर्क कर कार्य करें।कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मुरलीपुरा रोड एवं भूखीमाता रोड के समीप बनने वाले नवीन सर्किट हाउस निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। पीआईयू की नताशा ने कलेक्टर को बताया कि 50 कक्षों का सर्किट हाउस 49 करोड़ की लागत से किया जाएगा। 18 महीने में इसे तैयार कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारी को निर्देश दिए कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।
सावराखेड़ी में बनेगा नया ब्रिज
हरिफाटक ब्रिज के समीप वाकणकर ब्रिज (सावराखेड़ी ब्रिज) के समानांतर बन रहे नवीन ब्रिज निर्माण का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह ब्रिज टू-लेन बनाया जाएगा। इसके बाद दाउदखेडी वाले फोरलेन रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन की गाइड लाइन एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए समय-समय पर चयनित अधिकारी जांच रिपोर्ट को क्रास चैक भी करें। लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लोकनिर्माण विभाग सिंहस्थ डिवीजन के कार्यपालन यंत्री अवनेन्द्र सिंह, लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, एसडीओ समीक्षा, एसडीओ प्रफुल्ल जैन आदि उपस्थित थे।









