तराना: लगेगा मेगा सोलर प्रोजेक्ट सीएम डॉ. यादव ने किया भूमिपूजन

उज्जैन। उज्जैन के तराना में सोलर बिजली पैदा होगी। बरंडवा में मेगा सोलर प्रोजेक्ट की रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने आधारशीला रखी। यहां जैक्सन ग्रुप दो चरणों मेें 3-3 गीगावॉट के सोलर सिस्टम स्थापित करेगा। परियोजना पर 8 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। पहले चरण में 1047 करोड़ रुपए से 3 गीगावाट के सौर मॉड्यूल और 3 गीगावाट के सौर सेल निर्माण संयंत्र स्थापित होंगे। दूसरे चरण में 7105 करोड़ रुपए से सोलर सेल, इंगॉट्स और वेफर्स निर्माण इकाई स्थापित होगी। इस प्रोजेक्ट में नवीनतम टॉप कॉन सोलर मॉड्यूल तकनीक का उपयोग किया जाएगा। परियोजना से करीब आठ हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएम ने उज्जैन के मेगा सोलर प्रोजेक्ट के साथ शाजापुर जिले के मक्सी औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में आदित्य वूड पैकेजिंग, पुष्टि फार्मा केम प्रा.लि. का भूमिपूजन भी किया। रुक्मणि एंड संस तथा यानको प्रोटीन्स प्रालि का लोकार्पण भी इस दौरान हुआ। ये इकाइयां क्रमश: वुडन पैलेट्स, फार्मा केमिकल्स, कृषि एवं घरेलू उत्पाद तथा बायो स्टीमुलेंट्स निर्माण से जुड़ी हैं। इनके शुरू होने से 8185 करोड़ रुपए का निवेश और 4330 रोजगार पैदा होने की संभावना है।
हरित ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम
बरंडवा का मेगा सोलर प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश को हरित ऊर्जा और सोलर उपकरण मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में देश के प्रमुख राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस प्रोजेक्ट से उज्जैन और शाजापुर क्षेत्र सोलर उपकरण बनाने के बड़े केंद्र बनेंगे। इससे युवाओं को अपने ही इलाके में नौकरी मिलेगी।
राजेश राठौर, ईडी, एमपीआईडीसी









