गांवों में किराना दुकानों पर बिक रही शराब, आबकारी ने की धरपकड़

उज्जैन। गांवों में किराना दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिकने के मामले सामने आए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने शनिवार शाम इंगोरिया और बडऩगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की।सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन के निर्देश पर पालदुना, मौलाना, उतवास और हत्याखेड़ी में एक के बाद एक छापे मारे गए। इस दौरान कई दुकानों से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां, पाव और मसाला शराब की खेप बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नाबालिगों तक आसान पहुंच का खतरा
आबकारी अधिकारी मुकेश रंधा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर किराना सामान के साथ अवैध शराब बेचने की पुष्टि हुई है। यह गैरकानूनी है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग ने कार्रवाई के लिए कार्यपालिक बल की अलग-अलग टीमें गठित की थीं, जिन्होंने तीन मोर्चों पर कार्रवाई की।
होटल-ढाबों से बीयर और देशी शराब मिली
उज्जैन नगर निगम सीमा और आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटल-ढाबों की चेकिंग की गई। अधिकांश ढाबों (जैसे शांतिवन, भेरुनाथ, अन्नु, सिंदल, शिवांश रेस्टोरेंट) पर कार्रवाई के डर से सन्नाटा था। चूल्हा चौका ढाबा से सूरज के कब्जे से 07 बोतल बीयर और 15 पाव देसी मदिरा प्लेन ज़ब्त हुई।
इन दुकानों पर की कार्रवाई
बडऩगर और इंगोरिया क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में किराना दुकानों और रिहायशी घरों पर छापे मारे गए। कार्रवाई में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ज़ब्त की गई मदिरा की अनुमानित कीमत 14 हजार रुपए है।
माया पति महेश जायसवाल (पलदूना, इंगोरिया) किराना दुकान से 10 पाव देसी मदिरा।
सज्जन सिंह पिता शंकर लाल (मौलाना, बडऩगर) किराना दुकान से 13 पाव देसी मदिरा।
दरबार सिंह पिता गणपत सिंह (हत्या खेड़ी, इंगोरिया) – किराना दुकान से 12 पाव देसी मदिरा।
मांगीलाल पिता छोगा लाल (उतवास, इंगोरिया) घर से 10 पाव देसी मदिरा मसाला।
मांगीलाल पिता नाथूलाल (मौलाना, बडऩगर) किराना दुकान से 10 पाव देसी मदिरा।
आदतन अपराधी को भी पकड़ा
आबकारी टीम ने पवांसा थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी राजू पिता ईश्वर सिंह को भी 52 पाव प्लेन शराब के साथ पकड़ कर कार्रवाई की है। आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र रोईवाल सहित टीम ने अभियान के तहत शहर सीमा के ढाबों पर भी सघन जांच की।









