सवारी बैठाने की बात पर मारपीट

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में नीलकंठ द्वार पर कल्पना होटल के सामने सवारी बैठाने की बात पर शनिवार को ऑटो चालकों में विवाद हो गया जिसमें तीन लोगों ने मिलकर एक ऑटो चालक को गाली-गलौच करते हुए जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। महाकाल पुलिस ने बताया शनिवार को नीलकंठ द्वार पर कल्पना होटल के सामने ऑटो चालक गौरव पिता रमेशचंद्र जोशी निवासी बडऩगर हालमुकाम पंवासा का सवारी बैठाने की बात को लेकर अयात, राजा और शेरू निवासी बेगमबाग से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो तीनों ने मिलकर गौरव के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी गौरव जोशी की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पौधों को पानी देने की बात पर बेटे ने मां से की मारपीट
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में पौधों को पानी देने की बात पर बेटे ने अपनी मां के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी रत्नाबाई पति भेरूलाल केरव निवासी मोहनपुरा ने महाकाल थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पोती चेतना पौधों को पानी दे रही थी और साथ में उनकी छंटाई भी कर रही थी। इसी बात को लेकर उसके पिता चेनसिंह ने गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी रत्नाबाई के बेटे चेनसिंह को हिरासत में लिया है।









