Advertisement

आर्थिक तंगी और पढ़ाई के तनाव ने ली 10वीं की छात्रा की जान

उज्जैन। मक्सीरोड स्थित एक कॉलोनी में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। बैकुंठधाम कॉलोनी में रहने वाली कक्षा 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा स्वाति पिता संजू पटेल ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। मां ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तत्काल आसपास के लोगों और पंवासा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पंवासा थाना प्रभारी गमर मंडलोई अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मम्मी मैं पापा के पास जा रही हूं पुलिस को मौके से चंद लाइनों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने मां के लिए लिखा है-मम्मी मैं पापा के पास जा रही हूं। स्वाति के पिता 2018 में बीमारी के कारण निधन हो चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

स्कूल में एडमिशन लेना चाहती थी पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति दूसरे अच्छे स्कूल में एडमिशन लेना चाहती थी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ऐसा होना मुश्किल था। पिता की मौत के बाद मां उद्योगपुरी की फैक्ट्री में काम कर गुजारा करती है। छोटा भाई भी किराना दुकान पर काम करता है। जबकि स्वाति प्राइवेट १०वीं कर रही थीं। पुलिस का मानना है कि पढ़ाई और फीस न भर पाने के तनाव के चलते ही स्वाति ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

Advertisement

स्वाति के कदम से परिजन भी स्तब्ध सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी स्वाति की पढ़ाई में सभी सहयोग कर रहे थे। स्वाति द्वारा उठाये इस कदम से परिजन स्तब्ध हैं। परिवार वालों का कहना है कि उसने कभी तनाव या किसी समस्या का जिक्र घर मेें किसी से नहीं किया।

Advertisement

Related Articles