बांग्लादेश कोर्ट ने छात्रों की हत्याओं का दोषी माना: शेख हसीना को फांसी की सजा

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को वहां के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) ने दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है. शेख हसीना ने इस फैसले को एकतरफा और राजीनति से प्रेरित बताया है. बांग्लादेश की पूर्व पीएम ने कहा, ‘यह फैसला मेरा पक्ष सुना बिना दिया गया. ये फैसला ऐसे ट्रिब्यूनल ने दिया है जिसे एक गैर निर्वाचित सरकार चला रही है. उनके पास जनता का कोई जनादेश नहीं है. ये पूरी तरह से गलत है.’
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पिछले साल पांच अगस्त को अपनी सरकार गिरने के बाद से भारत में रह रहीं शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण-बांग्लादेश (ICT-BD) ने सजा सुनाई है. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था. कोर्ट में फैसला पढ़ते हुए ट्रिब्यूनल ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने बिना किसी संदेह के यह साबित कर दिया है कि पिछले साल 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों पर घातक कार्रवाई के पीछे हसीना का ही हाथ था.









